रोटरी क्लब की जनसेवा अनुकरणीय:पं.रवि शर्मा -स्कूली बैग पाकर बच्चों के चेहरे खिले

रोटरी क्लब की जनसेवा अनुकरणीय:पं.रवि शर्मा
-स्कूली बैग पाकर बच्चों के चेहरे खिले

झांसी।रोटरी नव वर्ष एक जुलाई के अवसर पर रोटरी डिस्ट्रिक 3110 के आव्हान पर रोटरी क्लब ऑफ झांसी, रोटरी क्लब ऑफ झांसी सिटी एवं रोटरी क्लब ऑफ झांसी के संयुक्त तत्वावधान में स्कूली बच्चों का स्कूल बैग वितरण समारोह नगर विधायक रवि शर्मा के मुख्य आतिथ्य , बेसिक शिक्षा अधिकारी विपुल शिवसागर एवं समाजसेवी राहुल रिछारिया के विशिष्ट आतिथ्य में दीनदयाल उपाध्याय सभागार में संपन्न हुआ।सह मंडलाध्यक्ष महेश अग्रवाल ने अतिथियों का शब्द सुमन से स्वागत करते हुए रोटरी नव वर्ष की सभी को शुभकामनाएं दीं, डिस्ट्रिक लिट्रेसी चेयरपर्सन देवप्रिया उक्सा ने पूरे रोटरी डिस्ट्रिक में वितरित होने वाले 25000 स्कूल बैग की जानकारी देते हुए शिक्षा सत्र के प्रारंभ स्कूल बैग के उपहार को शिक्षित जीवन का पिटारा बताया।कार्यक्रम निदेशक ललित जैन ने अंतरराष्ट्रीय और स्थानीय स्तर पर रोटरी संचालित गतिविधियों पर प्रकाश डाला। आकांक्षा रिछारिया, सी बी राय, अतुल दुबे ने अतिथियों का स्वागत किया।
विशिष्ट अतिथि राहुल रिछारिया ने बच्चों को संस्कार वान बनाकर शिक्षित समाज का संदेश दिया , विशिष्ट अतिथि बीएसए विपुल शिवसागर ने सरकारी स्तर पर छात्रों को लाभ पहुंचाने वाली योजनाओं की जानकारी दी।मुख्य अतिथि नगर विधायक रवि शर्मा ने अपने सारगर्भित संबोधन में रोटरी के जनसेवी कार्यों की मुख्त कंठ से सराहना करते हुए बताया कि रोटरी किस तरह से शिक्षा चिकित्सा और पर्यावरण के लिए निरंतर और लगनशीलता से कार्य कर रही है , सभी अतिथियों ने उपस्थित 20 स्कूल के 100 बच्चों को बैग भेंट करते हुए उनके साथ आए शिक्षकों का अंग वस्त्र से स्वागत किया। शेष 1500 बैग अलग अलग तिथियों में चिन्हित किए गए स्कूलों में वितरित किए जाएंगे। डॉ मनीषा जैन , अनिल मिश्रा, प्रदीप साहू ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किए। कार्यक्रम का संचालन डॉ श्रीमती प्रकाश एवं राजीव शर्मा ने संयुक्त किया
एवं आभार पूर्व सह मंडलाध्यक्ष पी के भटनागर ने किया।
कार्यक्रम में तीनों क्लब के रोटेरियन सीताराम श्रीवास्तव, रामप्रकाश अग्रवाल, विजय खरे , चितरंजन गोस्वामी, ब्रजेश गुप्ता , पी के श्रीवास्तव, एम एल अमरया , शैलेन्द्र श्रीवास्तव, प्रकाश दीक्षित , राजीव रंजन , संतोष सूरी , लक्ष्मी नारायण सिंजरिया , प्रमोद जैन , महेंद्र सहगल , रमेश अग्रवाल , महेंद्र साहू , दिनेश सिंहल ,विजय अग्रवाल , डा ओ एस चौरसिया , विनोद लिखधारी , विकास राय , संजय महाजन , आलोक शर्मा , देवेंद्र रावत , सुनील नायक आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *