लखनउ 30 सितंबरः गोमतीनगर विस्तार मे एप्पल के सेल्स मैनेजर विवेक तिवारी की पुलिस की गोली से हुयी मौत के बाद मचे सियासी घमासान को आज प्रदेश सरकार के मंत्रियो ने ठंडा करने की कोशिश की। इस बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतक की पत्नी से फोन पर बात की और उन्हे हर संभव मदद का भरोसा दिया।
आज उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य विवेक के घर गए और उनकी पत्नी से मुलाकात की। मौर्य ने दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल को निशाने पर लिया और कहा कि इस मामले मे राजनीति ना करे।
मौर्य ने कहा कि मृतक की पत्नी सीबीआई से जांच नहीं चाहती। इसका लंबा प्रोसेस है। इसके लिये एसआईटी गठित की जाएगी। उन्होने कहा कि सरकार इस मामले मे परिवार के साथ खड़ी है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहले ही कह चुके है कि घटना दुखद है। सरकार हर संभव मदद करेगी।
विवेक हत्याकांड में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि लखनऊ की घटना दुखद है. ऐसी किसी भी आपराधिक कृत्य पर सरकार सख्त से सख्त कार्रवाई करेगी. इस मामले में फौरन गिरफ्तारी हुई, मुकदमा दर्ज किया गया. इस तरह की दुर्भाग्यपूर्ण घटना के बाद सख्त निर्देश जारी किए गए हैं, ताकि फिर ऐसी घटना न हो.