लखनउ 5जनवरीः अपराध पर नियंत्रण का दावा कर रही योगी सरकार को बदमाश चुनौती दे रहे हैं। राजधानी लखनउ मे आज दोपहर एक सर्राफा व्यापारी को बदमाशा ने लूट लिया। दुकान मे दिन दहाड़े हुयी डकैती मे रूपये जेवर व नकदी लूटे गये।
अलीगंज के पुरनिया चैकी के पास स्थित किशोर ज्वेलर्स की दुकान पर आज दोपहर करीब 3.30 बजे बदमाश ने धावा बोला।
सेक्टर जी निवासी सचिन रस्तोगी व विपिन रस्तोगी की किशोर ज्वेलर्स की दुकान है।
बाइक पर सवार तीन बदमाश दोपहर मे घुसे और तमंचा लहराते हुये कर्मचारियो को हडकाया। बदमाश जेवर के बाक्स व नकदी आदि लूट ले गये।
दुकानदार ने बताया कि वो दुकान के उपरी हिस्से मे थे, नीचे नौकर विशाल था। बदमाश तेजी से आये और बाक्स लेकर भाग निकले। हालंाकि भागते हुये उनकी बाइक लड़खड़ायी। सारी घटना सीसी कैमरे मे कैद हो गयी। दुकानदार का मानना है कि किसी ने रेकी की।
एसएसपी दीपक कुमार का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। अपराधियों का हुलिया पूछा गया है, उसके आधार पर संदिग्ध लोगों को उठाया जा रहा है।
-जल्द ही वारदात का पर्दाफाश होगा, अपराधियों का स्केच भी बनाया जा रहा है