लखनऊ:महिला सिपाही का LIU के ACP, इंस्पेक्टर पर आरोप,ACP और इंस्पेक्टर पर लगाया प्रताड़ना का आरोप,लखनऊ कमिश्नरेट में तैनात है मुख्य आरक्षी अभिलाषा सिंह,सोशल मीडिया पर पीड़ित महिला का वीडियो वायरल,CP ने ADCP मध्य मनीषा सिंह को मामले की जांच सौंपी,मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगा,निरीक्षक जावेद अख्तर पर गलत टिप्पणी करने का आरोप,अभिलाषा ने वीडियो में खुदकुशी करने की भी कही बात
उन्नाव:बारिश के चलते कोतवाली की बाउंड्री वाल गिरी,बाउंड्री वॉल के किनारे खड़ी बाइकें मलबे में दबी,बाउंड्री वॉल गिरने से बाल-बाल बचे स्थानीय लोग,पिलर न होने के चलते एक बार फिर गिरी बाउंड्रीबाउंड्री के पास में ही खेल रहे कई बच्चे भी बचे,उन्नाव के बांगरमऊ कोतवाली परिसर का मामला
सहारनपुर:बारिश से कच्चा मकान की छत गिरी, परिजन घायल,तुरंत मौके पर पहुंचे स्थानीय पार्षद हाजी गुलशेर,हलवाइयों वाली मस्जिद के सामने मकान की गिरी छत ,पार्षद हाजी गुलशन ने निगम के अधिकारी को दी जानकारी,पार्षद हाजी गुलशेर ने शाहिद को दिया आश्वासन,जल्द से जल्द से मकान होगा तैयार
Lucknow..रामया R, IAS, 2020 बैच Assistant Director Local Bodies UP बनाई गयीं.
लखनऊ- पिंक टॉयलेट की प्रहरी महिलाओं को नहीं मिला वेतन*,3 माह से वेतन ना मिलने से नाराज महिलाएं,सीएम योगी से मिलने 5 केडी मार्ग पहुंची महिलाएं,निजी सचिव ने समस्या निस्तारण करने की बात कही,महिला सुरक्षा की दृष्टि से बने थे पिंक टॉयलेट.
लखनऊ: डिप्टी CM बृजेश पाठक का बयान
अखिलेश यादव ट्विटर वाले नेता हैं-ब्रजेश
वो सड़क पर कभी संघर्ष नहीं करते है-ब्रजेश
सपा सरकार में क्या हुआ है,सब जानते हैं-ब्रजेश
लखीमपुर: कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह लखीमपुर पहुंचे
मंत्री ने अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की
गौवंशों के संरक्षण पर काम कर रहे हैं-धर्मपाल
सभी अधिकारियों को निर्देश दिए गए- धर्मपाल
वक्फ संपत्तियों की जांच कराएंगे- धर्मपाल सिंह