➡लखनऊ- आउटर रिंगरोड निर्माण में गड़बड़ी की CBI जांच शुरू,सीबीआई ने NHAI ऑफिस से दस्तावेज जब्त किया, कार्यदायी संस्थाओं का सीबीआई टीम जुटा रही ब्यौरा,निर्माण के 7 महीने बाद ही सड़क उखड़ने लगी थी,गुजरात की सद्भाव इंजीनियरिंग को मिला था टेंडर, तय समय में काम पूरा नहीं कर पाई सद्भाव इंजीनियरिंग,बाद में गावर कंस्ट्रक्शन ने घटिया निर्माण कराया था, निर्माण कराने वाली फर्म के ठेकेदारों से होगी पूछताछ, निर्माण प्रक्रिया में NOC देने वाले अफसर भी निशाने पर, सद्भाव इंजीनियरिंग, गावर कंस्ट्रक्शन पर पहले से FIR, मामले में कानपुर, लखनऊ पुलिस पहले से कह रही जांच, दोनों कंपनियों के अफसरों के पासपोर्ट जब्त,चल रही जांच
➡लखनऊ- BSP की बैठक में नजर नहीं आए आकाश आनंद, कार्यालय के बाहर लगे पोस्टर से तस्वीर भी गायब, 2 राज्यों के पदाधिकारियों की मीटिंग में नहीं दिखे आकाश, माया के आसपास दिखने वाले आकाश मीटिंग से गायब, इतनी बड़ी मीटिंग में आकाश का न दिखना चर्चा का विषय
➡लखनऊ- यूपी उपचुनाव में हार के बाद बौखलाईं मायावती, यूपी,उत्तराखंड के नेताओं के साथ लखनऊ में बैठक, BSP का वोट प्रतिशत कम होने पर माया ने तलब किया, मायावती ने आज बैठक में नेताओं को जमकर लताड़ा, BSP संगठन के कई नेता पैदल किए जा सकते हैं, माया ने नेताओं से पूछा, वोट प्रतिशत क्यों कम हुआ?, BSP का विजन जनता तक क्यों नहीं पहुंचा? – मायावती, हार के बाद BSP अध्यक्ष मायावती का एक्शन मोड.
➡लखनऊ- आईफोन के डिब्बे में साबुन रखकर धोखाधड़ी, 13 आईफोन-16 बदले, चिनहट थाने में शिकायत, इस्ट्राकार्ट कंपनी के 2 कर्मचारियों ने ठगी की, आईफोन के डिब्बे में साबुन रखकर ठगी करते थे, फोन की जगह साबुन देकर 12 लाख 70 हजार ठगे, मोबाइल के डिब्बे में साबुन, टाइल्स रखकर ठगी की.
➡लखनऊ- डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का बयान, संभल हिंसा पर बोले केशव प्रसाद मौर्य, संभल में सांसद-विधायक में वर्चस्व की जंग- केशव, संभल जाकर अशांति फैलाना चाहती है सपा- केशव
➡फर्रुखाबाद – बच्चा चोरी के शक में दंपति को पकड़ा गया, फर्रुखाबाद विकास मंच के जिलाध्यक्ष ने पकड़ा, दंपति को बच्ची सहित पड़कर किया पुलिस के हवाले, दंपति को बच्ची सहित पकड़कर किया पुलिस के हवाले,जिला अध्यक्ष ने रेलवे स्टेशन के पास दंपति को पकड़ा, कोतवाली फर्रुखाबाद क्षेत्र के रेलवे स्टेशन का मामला
➡कानपुर- भाई ने भाई की निर्मम हत्या की, 2800 रुपए के लिए कैंची मारकर की भाई की हत्या, कैंची से सीने में हमलाकर भाई को उतारा मौत के घाट, बचाव के लिए आया दूसरा भाई हुआ गंभीर रूप से घायल, जननी सुरक्षा योजना के 2800 रुपए न दिला पाने पर हत्या, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच करने में जुटी पुलिस, कानपुर के साढ़ थाना क्षेत्र के देवषढ़ गांव की घटना.
➡प्रयागराज- कोरावं SDM कोर्ट में पेशकार हनुमान प्रसाद का कारनामा, SDM बेखबर, पेशकार 6 साल से सुना रहा फर्जी फैसले, एडीएम की जांच में पुष्टि, डीएम से कार्रवाई की संस्तुति, राजस्व के सैकड़ों मुकदमे पेशकार ने खुद ही निपटा डाले, SDM के फर्जी हस्ताक्षर से पेशकार खुद ही देता था फैसले, मुकदमों में मनचाही आपत्तियां लगाईं, स्टे के आदेश दिए.
➡बदायूं – थानाध्यक्ष सहित चार पुलिसकर्मियों को नोटिस, लापरवाही करने पर कारण बताओ नोटिस जारी, कोर्ट की अवमानना लापरवाही करने पर नोटिस, प्रभारी निरीक्षक राजेंद्र सिंह पुंडीर को नोटिस जारी, SC/ST कोर्ट के न्यायाधीश ने SSP को पत्र लिखा था, कोर्ट द्वारा कई बार बुलाने पर भी नहीं पहुंचे थे, बिल्सी प्रभारी निरीक्षक सहित 4 को नोटिस जारी.
➡वाराणसी – डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का बयान, संभल की घटना पर बोले ब्रजेश पाठक, सपा का चाल, चरित्र, चेहरा उजागर हुआ-ब्रजेश, संभल के जो अपराधी है वहीं समाजवादी हैं-ब्रजेश, जिसने घटना को अंजाम दिया,सब सपा कार्यकर्ता-ब्रजेश, सम्भल की घटना की निष्पक्ष जांच हो रही है- ब्रजेश, कानून व्यवस्था से छेड़छाड़ की इजाजत किसी को नहीं-ब्रजेश
➡ललितपुर- 8 माह की बच्ची से दुष्कर्म करने वाले को उम्रकैद,कोर्ट ने भरत सहरिया पर 50 हजार का लगाया जुर्माना, दोषी के डीएनए जांच में दुष्कर्म की हुई थी पुष्टि, बालाबेहट थाना क्षेत्र गांव का था मामला
➡झांसी – कलेक्ट्रेट में SDM कोर्ट में चले लात घूंसे,वीडियो वायरल, अदालत में एक ही परिवार के दो पक्ष में लात-घूंसे चले, जमीन संबंधित केस की सुनवाई के लिए आए थे दोनों पक्ष, दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट का वीडियो हुआ वायरल.
➡चित्रकूट – नगर पालिका के ठेकेदार,कर्मचारियों पर आऱोप, ठेकेदार,कर्मचारियों पर नाबालिग से गैंगरेप का आरोप, नाबालिग को शौचालय में बंद कर 4 लोगों ने किया गैंगरेप, पीड़ित नाबालिग को 6 घंटे तक शौचालय में बंद कर रखा, आरोपियों ने गैंगरेप कर नाबालिग का अश्लील वीडियो बनाया, किसी से शिकायत करने पर जान से मारने की दी धमकी, शिकायत पर पुलिस ने बंधक बनाने का दर्ज किया मुकदमा, शहर कोतवाली क्षेत्र के सीतापुर के रैन बसेरा का मामला.
➡बागपत- तेजवीर उर्फ जोनी हत्याकांड का मामला, दोबारा विवेचना के लिए दाखिल की अर्जी, हत्यारोपी ने मृतक का जिंदा होने का किया दावा, पाकिस्तान की लाहौर जेल में बंद होने का किया दावा, 2022 में डिडौली गांव में मिला था अज्ञात युवक का शव, गाज़ियाबाद पुलिस ने हत्याकांड में चार को भेजा था जेल.
➡आगरा – ढोल नगाड़ों के साथ अपराधी की संपत्ति कुर्क करने पहुंची पुलिस, अपराधी की एक करोड़ की संपत्ति पुलिस ने की कुर्क, हरिपर्वत से 299/24 गैंगस्टर एक्ट में नामजद था अपराधी इमरान, गैंग के साथ मिलकर कई अपराध कर अर्जित की थी संपत्ति, धारा 14 ए तहत यूपी गैंगस्टर एक्ट में दो मंजिला मकान कुर्क, डीसीपी सिटी सूरज राय के नेतृत्व में हुई कुर्की की कार्रवाई , थाना कोतवाली क्षेत्र का मामला.
➡गाजियाबाद- यूपी गेट पर गाजियाबाद पुलिस , संभल जा रहे सपा सांसदों को पुलिस ने रोका, जियाउर्रहमान बर्क, हरेंद्र मलिक को पुलिस ने रोका, इकरा हसन भी इसी रास्ते संभल के लिए निकलेंगी, रामपुर सांसद मोहिबुल्ला नदवी को पुलिस ने रोका, पुलिस ने सपा सांसदों को संभल जाने से रोका है.
➡गाजियाबाद- गाजियाबाद पुलिस सपा सांसदों को लेकर दिल्ली निकली, सपा सांसदों को अपने साथ ले गई गाजियाबाद पुलिस, हरेंद्र मलिक, मोहिबुल्ला नदवी को साथ ले गई पुलिस, जियाउर्रहमान बर्क को भी अपने साथ ले गई है पुलिस, संभल जाने के लिए निकले थे सपा के तीनों सांसद, हरेंद्र मलिक डिवाइडर पर बैठे थे, कहा संभल जाना है, सपा सांसदों को संभल जाने से गाजियाबाद पुलिस ने रोका
➡आजमगढ़- किसान की गोली मारकर हत्या से हड़कंप, खेत की जुताई करते समय किसान की हत्या, अज्ञात बदमाश किसान की हत्या कर हुए फरार, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया, कप्तान गंज थाना क्षेत्र के नेवली गांव की घटना.
➡अलीगढ़ – जीटी रोड पर अज्ञात वाहन ने पैदल चल रहे व्यक्ति को रौंदा, रोड पर पड़े घायल व्यक्ति की तड़प-तड़प कर मौत हो गई, परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस कार्रवाई में जुटी, अकराबाद थाना इलाके के पनैठी जीटी रोड की घटना.