लखनऊ: उत्तर प्रदेश में चौथे चरण का मतदान शुरू
चौथे चरण में यूपी की 13 लोकसभा सीटों पर मतदान
13 लोकसभा सीटों पर शाम 6 बजे तक होगी वोटिंग
शाहजहांपुर,लखीमपुर खीरी, धौरहरा में हो रहा मतदान
सीतापुर,हरदाई,मिश्रिख, उन्नाव में भी हो रहा मतदान
फर्रुखाबाद,इटावा,कन्नौज लोकसभा में हो रहा मतदान
कानपुर,अकबरपुर,बहराइच लोकसभा में हो रहा मतदान
13 लोकसभा सीटों पर 130 प्रत्याशी चुनाव मैदान में
कन्नौज लोकसभा में सबसे ज्यादा 15 प्रत्याशी हैं
धौरहरा और हरदोई लोकसभा में 12-12 प्रत्याशी
कानपुर और खीरी लोकसभा में 11-11 प्रत्याशी
बहराइच और शाहजहांपुर सीट पर 10-10 प्रत्याशी
अकबरपुर,उन्नाव और मिश्रिख सीट में 9-9 प्रत्याशी
फर्रुखाबाद,सीतापुर में 8-8 प्रत्याशी,इटावा में 7 प्रत्याशी
13 लोकसभा सीटों पर कुल 26588 मतदान केंद्र
1 करोड़ 31 लाख 82 हजार 341 पुरुष करेंगे वोट
1 करोड़ 15 लाख 63 हजार 739 महिला वोटर हैं
13 लोकसभा सीटों पर 947 थर्ड जेंडर मतदाता है
उन्नाव लोकसभा में सबसे ज्यादा 2498 मतदान केंद्र।