➡लखनऊ – लखनऊ एयरपोर्ट पर आज भारी हंगामा हो गया, फ्लाइट कैंसिलेशन, घंटों की देरी से यात्रियों में रोष, यात्रियों के बीच विवाद इतना बढ़ा की मारपीट हो गई, भीड़ ने एक यात्री को जमीन पर पटककर बुरी तरह पीटा, हालात बेकाबू होने पर CISF,सुरक्षा कर्मियों ने मोर्चा संभाला,. घटना की कवरेज कर रहे कुछ मीडियाकर्मियों से भी अभद्रता , इंडिगो संकट के चलते उड़ानें आज भी सामान्य नहीं,लोग परेशान,. एयरपोर्ट पर करीब 1000 यात्री फंसे, अफरा-तफरी का माहौल
➡लखनऊ- UP में बिजली उपभोक्ताओं के लिए OTS योजना जारी, अब तक 37.61 करोड़ रुपये की राजस्व प्राप्ति,. 51,049 उपभोक्ताओं ने कराया रजिस्ट्रेशन, केवल आज 7.37 करोड़ रुपये की वसूली, 13,511 उपभोक्ताओं ने आज लिया योजना का लाभ,. 38,091 उपभोक्ता योजना से जुड़े, बिल बकाया था, 12,958 उपभोक्ता जिन्होंने कभी बिल न भरा था हुए रजिस्टर्ड, लखनऊ में कुल 67 लाख की वसूली आज, अमौसी में 300, जानकीपुरम में 71 रजिस्ट्रेशन, लखनऊ मध्य में 20 और गोमतीनगर में 16 रजिस्ट्रेशन, बरेली में 12.26 करोड़ की वसूली 13,894 उपभोक्ता जुड़े, अयोध्या में 10.28 करोड़ वसूली 12,882 रजिस्ट्रेशन, सीतापुर में 10,623 रजिस्टर्ड, 6.33 करोड़ की प्राप्ति, देवीपाटन में 4.11 करोड़ वसूली, 7,912 उपभोक्ता जुड़े
➡लखनऊ- किसानों के खेत में जबरन अवैध खनन , अनुमति की आड़ में जबरन अवैध खनन, तहसील अधिकारियों के संरक्षण में खनन, गोमती नदी के किनारे हो रहा अवैध खनन, खेत में 20 फिट गहराई तक हो रहा खनन, MS Bhumi Infra के संचालक कर रहे अवैध खनन, गोसाईगंज के मोहम्मदाबाद में चल रहा खनन
➡लखनऊ- नगर निगम ज़ोन 6 में जमीन के अंदर रिस रहा पानी, पानी रिसने से सड़क पर हुए गहरे गड्ढे, सड़क पर बने गड्ढों से हो रहे हादसे, गड्ढों से सड़क धंसने की भी आशंका, शिकायत के बावजूद नहीं हुआ समाधान, ज़ोन-6 के घंटाघर के सामने रोड का मामला
➡बहराइच- बहराइच इंटरनेशनल बाइक चोर गैंग का खुलासा, पुलिस ने 2 नेपाली, 1 बुलंदशहर का अभियुक्त पकड़ा, कब्जे से चोरी की गई 16 बाइक हुई बरामद, जंगली इलाकों में छिपाकर रखी थी चोरी की बाइकें, पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों को भेजा जेल, रूपईडीहा इलाके के पचपकड़ी चौराहे से की गिरफ्तारी
➡प्रयागराज – जौनपुर के पूर्व सांसद धनंजय सिंह से जुड़ी खबर, इलाहाबाद हाईकोर्ट से धनंजय सिंह को बड़ा झटका, HC ने धनंजय सिंह की याचिका को किया खारिज, वाराणसी में 2002 में हुए जानलेवा हमले का मामला, गैंगस्टर एक्ट से जुड़ा हुआ है पूरा मामला, धनंजय ने विधायक अभय सिंह के खिलाफ FIR दी थी, MLC विनीत सिंह समेत कई लोगों के खिलाफ FIR दी थी, 29 अगस्त 2025 को ट्रायल कोर्ट ने 4 लोगों को बरी किया था , धनंजय सिंह ने फैसले को इलाहाबाद HC में चुनौती दी थी, कोर्ट ने धनंजय सिंह की क्रिमिनल अपील को खारिज किया, जस्टिस लक्ष्मी कांत शुक्ला की सिंगल बेंच ने दिया आदेश
➡रामपुर- SIR में गलत जानकारी देने पर मुकदमा दर्ज, रामपुर में दर्ज हुआ प्रदेश का पहला मुकदमा, DM ने फर्जीवाड़ा सामने आने पर केस दर्ज कराया, मां और विदेश में रहने वाले दो बेटों पर केस दर्ज, पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा, सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के प्रार्थना पत्र पर केस, एसआईआर फॉर्म की जांच में पकड़ा गया मामला, मां ने बेटों की जानबूझकर दी थी गलत जानकारी
➡रायबरेली- अज्ञात वाहन ने बाइक को मारी जोरदार टक्कर, हादसे में बाइक सवार तीन लोगों की मौत , एक की मौके पर, दो की इलाज के दौरान मौत, मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी, शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा, भदोखर क्षेत्र के जगदीशपुर शारदा नगर की घटना
➡गोंडा – गोंडा में एक और BLO की तबीयत खराब, बनगाई के शिक्षामित्र नानबच्चा अस्पताल में भर्ती, शिक्षामित्र नामबच्चा के घर वालों का आरोप , खंड शिक्षाधिकारी के दबाव में थे नानबच्चा, SIR के काम का था पिता पर दबाव- बेटी, पिता नानबच्चा पहले से बीपी के मरीज- बेटी, नानबच्चा इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर, गोंडा में रूपईडीह ब्लॉक के बनगाई का मामला
➡आगरा – छात्रा पर स्कूल में बर्बर हमला का आरोप, दो चोटी न बनाने पर मैनेजर, टीचर ने पीटा, नाक और कान से निकला खून, हालत बिगड़ी, टीचर ने लोटे से चेहरे पर मारा- छात्रा, मैनेजर की पत्नी ने बाल पकड़कर खींचा- छात्रा, परिजनों का स्कूल के बाहर जमकर हंगामा, पुलिस को तहरीर दी, केस दर्ज कराने की मांग, छात्रा एसएन मेडिकल कॉलेज रेफर की गई, सैंया पंडित मूंगाराम बाबूजी इंटर कॉलेज की घटना
➡आगरा – एसीपी सैंया के नेतृत्व में रेड, सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, थाना एकता, AHTU, सर्विलांस टीम की संयुक्त कार्रवाई, छापेमारी कर 1 पुरुष, 1 महिला को किया गिरफ्तार, पुलिस ने 2 पीड़ित बालिका और महिला मुक्त कराई, ताज पेइंग गेस्ट हाउस डॉर्मेट्री, नगला डीम धांधूपुरा में छापा, आरोपी अनिल किराए के कमरे में चलाता था देह व्यापार, गिरफ्तार महिला साथी लाती थी कई जगहों से लड़कियां, 44,800 कैश, कई मोबाइल, रजिस्टर किए बरामद, थाना एकता पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल.
➡गाजियाबाद- गाजियाबाद में बेटे ने मां की हत्या की, बेटे ने धारदार हथियार से मां की हत्या की, 2 घंटे तक मां की लाश के पास बैठा रहा, हत्या करने के बाद युवक थाने पहुंचकर बोला, लाश घर में पड़ी है, अपनी मम्मी को काट दिया, पुलिस ने मौके से युवक को हिरासत में लिया, गाजियाबाद के मोदीनगर क्षेत्र की घटना
➡जालौन- ठंड में अलाव तापते समय हादसा, आग की लपटों के बीच अचानक ब्लास्ट, धमाका होने से अलाव ताप रहे दो लोग घायल, घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में कराया भर्ती, कूड़े के ढेर में विस्फोटक होने की जताई जा रही आशंका, चुर्खी थाना क्षेत्र के बाबई गांव की घटना
➡आगरा- मॉडल रोड के निर्माण में हुई लापरवाही , मानकों के विपरीत बिछी स्टॉर्म वॉटर लाइन , नगर आयुक्त ने ठोंका दो लाख का जुर्माना , हरिपर्वत जोन के राजा मंडी स्टेशन मार्ग का मामला, पूर्व में भी ठेकेदार मै0 श्रीराम कंस्ट्रक्शन हो चुका है दंडित, मानक के अनुरूप पीसीसी के पाइप पुनः डालने के निर्देश
➡जालौन- थानाध्यक्ष की मौत मामले में हुआ मामला दर्ज, पुलिस महकमे की महिला आरक्षी पर मामला दर्ज , हत्या की धाराओं में दर्ज किया गया मामला, थानाध्यक्ष की गोली लगने से हुई थी मौत, थाना परिसर के आवास में हुई थी मौत, परिजनों की तहरीर पर दर्ज किया गया केस, कुठौंद थाने में तैनात थे अरुण कुमार राय, उसी थाने में दर्ज किया गया मामला
➡बाराबंकी – संदिग्ध परिस्थितियों में युवक को लगी गोली, खेत में दवा छिड़ककर घर लौट रहा था युवक, 30 वर्षीय युवक लालचंद को पैर में लगी गोली, घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची, पुरानी रंजिश के चलते घटना होने की आशंका, फतेहपुर CHC से जिला अस्पताल हुआ रेफर, फतेहपुर कोतवाली क्षेत्र के साढेमऊ की घटना
➡आजमगढ़- कार ने बाइक सवारों को मारी टक्कर, हादसे में एक की मौत, दूसरा घायल, सौ शैय्या चिकित्सालय लालगंज में घायल भर्ती, दोनों बाइक सवार गंभीरपुर थाना क्षेत्र के निवासी, देवगांव कोतवाली क्षेत्र के लालगंज की घटना
