Headlines

लखनऊ के PGI इलाके में बेखौफ शोहदों ने वारदात को दिया अंजाम..!

Lucknow..लखनऊ के PGI इलाके में बेखौफ शोहदों ने वारदात को दिया अंजाम..!

कोचिंग पढ़कर लौट रही छात्रा के गले में पड़ा दुपट्टा खींच सड़क पर पटका और फिर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर, छात्रा को किया घायल !

लहूलुहान….चीख-पुकार पर भीड़ जुटती देख आरोपी हुए फरार..!!

लखनऊ : -केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर के बेटे के घर पर उसके दोस्त की गोली मारकर हत्या कर दी गई ! मंत्री का बेटा लखनऊ के आउटर एरिया दुबग्गा में रहता है, जहां उसका दोस्त विकास श्रीवास्तव मिलने आया था ! तड़के सुबह लोगों ने गोली चलने की आवाज सुनी उसके बाद इस मर्डर की जानकारी बाहर आई ! पुलिस ने अभी तक इस मामले में कोई बयान फिलहाल जारी नही किया है, घटना का विस्तृत ब्योरा आना बाकी है.

मार्गों में विचरण करने वाले गौवंश को गौशालाओं में प्रतिस्थापित किए जाने का कार्य प्रारंभ

पशुपालकों से गौवंश को घर में बांधने की अपील, अन्यथा होगी अर्थदण्ड की वसूली

अनूपपुर (मध्य प्रदेश राजेश शिवहरे)01 सितम्बर 2023/ राजमार्गों एवं नगर पालिका क्षेत्रों मे विचरण करने वाले आवारा (निराश्रित) गौवंशों को गौशालाओं में प्रतिस्थापित करने का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है।
तत्संबंध में कलेक्टर अनूपपुर द्वारा मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को नगरीय क्षेत्रों से एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारियों जनपद पंचायत को पंचायत से गुजरने वाले राजमार्गों से आवारा (निराश्रित) गौवंशों को नजदीकी गौशालाओं मे प्रतिस्थापित (भेजे जाने) के निर्देश जारी किये गये थे। इस संबंध में जानकारी देते हुए पशुपालन एवं डेयरी विभाग के उप संचालक डॉ. ए.पी. पटेल ने बताया है कि गौशालाओं में प्रतिस्थापित पशु 12 अंक के इनाफ टैग लगाकर पंजीकृत कर लिए जायेंगे। पशुपालक द्वारा पशु वापस मांगे जाने पर कलेक्टर द्वारा निर्धारित अर्थदंड (शुल्क) की वसूली किये जाने पर पशुपालक को पशु वापस किये जा सकेंगे। पशुपालकों से अपने गौवंष को घर में बांधने की अपील की गई है।

मुंबई- विपक्षी दलों के गठबंधन ने समन्वय समिति बनाई,13 सदस्य नामित !!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *