लखनऊ 29 सितंबर। पॉश इलाके में बीती रात एप्लीकेशंस मैनेजर विवेक तिवारी की पुलिस की गोली लगने से हुई मौत के मामले में सरकार कह रही है कि है एनकाउंटर नहीं है तो वहीं यूपी के मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा यूपी में सिर्फ अपराधी मारे जाते हैं सिंह का बयान पुलिस कांस्टेबलों के बचाव में आया है। उधर लखनऊ शूटआउट को लेकर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से इस्तीफा मांगा है।
योगी के मंत्री का बयान ऐसे समय सामने आया है जब पुलिस कांस्टेबल की गोली से विवेक तिवारी की मौत को लेकर बवाल मचा हुआ है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्वयं इस घटना को लेकर बयान दे चुके हैं। उन्होंने साफ किया है कि यह एनकाउंटर नहीं है इसके अलावा पुलिस के अधिकारी भी इसमें पुलिस की गलती मान रहे हैं।
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के पास इलाके गोमती नगर विस्तार में शुक्रवार देर रात को पुलिस कांस्टेबल प्रशांत चौधरी ने अपील के सेल्स मैनेजर विवेक तिवारी को गोली मार दी थी इसके बाद उसकी मौत हो गई थी।
इस मामले में मृतक दुबे के परिवार पुलिस पर लगातार सवाल उठा रहे हैं तो वहीं यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इस मामले में योगी आदित्यनाथ का इस्तीफा मांगा है।