लखनऊ – चौक पुलिस के हत्थे चढ़े दो शातिर चोर,बड़ा इमामबाड़ा के पीछे से पुलिस ने दबोचा,इरशाद और समीर पर वाहन चोरी का आरोप,पुलिस ने आरोपियों को वाहन के साथ दबोचा,लखनऊ की कोतवाली चौक क्षेत्र का मामला
कौशाम्बी – पुलिस ने तीन कछुआ तस्कर को पकड़ा,तस्करों से पुलिस कर रही पूछताछ ,जिंदा कछुआ समेत कछुवे की खाल बरामद,गंगा नदी में करते थे कछुओं की तस्करी ,कड़ा धाम थाना के अकबर पुर के जंगल से पकड़ा
– घाटमपुर में तैनात VDO के साथ युवक ने की टप्पेबाजी,टप्पेबाजी कर कार में रखा बैग लेकर फरार हुआ युवक,कार का मोबिल-ऑयल बहने की बात कहकर की टप्पेबाजी,कार से उतरते ही युवक बैग लेकर हुआ मौके से फरार,VDO घाटमपुर के बैग में जरूरी दस्तावेज, लैपटॉप रखा था,VDO ने घाटमपुर थाने में जाकर दर्ज़ कराई शिकायत
