लखनऊ- लखनऊ पूरब से विधायक आशुतोष टण्डन का निधन,आशुतोष टण्डन के निधन पर राजनाथ सिंह ने दुख जताया ,गोपालजी के निधन से मुझे गहरा दुख हुआ-राजनाथ सिंह ,‘उनका राजनीतिक जीवन लखनऊ वासियों के लिए समर्पित था’,‘पार्टी को मजबूती देने में भी उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही’,उनके द्वारा किये गए कार्य महेशा याद रखे जाएंगे-राजनाथ ,‘दुखद खड़ी में शोकाकुल परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं’.
➡लखनऊ- मंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह का बयान,विपक्ष में सिर फोड़ने की स्थिति बनी हुई है- मयंकेश्वर,BJP की आस्था भगवान राम से जुड़ी हुई है- मयंकेश्वर,हमें गर्व है कि हम प्रभु श्रीराम को मानते हैं- मयंकेश्वर,कांग्रेस ने प्रभु श्रीराम को काल्पनिक बताया था-मयंककेश्वर,विपक्ष को हर चीज़ से दिक्कत है- मंत्री मयंकेश्वर शरण.
➡लखनऊ- पूर्व मंत्री आशुतोष टण्डन का निधन,लंबे समय से बीमार चल रहे थे आशुतोष टण्डन,लखनऊ पूरब से विधायक थे आशुतोष टण्डन,मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती थे आशुतोष टण्डन,पूर्व राज्यपाल लालजी टंडन के पुत्र गोपाल टंडन का निधन.
➡अयोध्या- रामलला के दरबार में योगी कैबिनेट,मुख्यमंत्री योगी ने रामलला की पूजा की,राम मंदिर में मुख्यमंत्री योगी ने पूजा की,डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने रामलला की पूजा की,योगी कैबिनेट के मंत्रियों ने रामलला की पूजा की,थोड़ी देर में राम कथा संग्रहालय में होगी कैबिनेट बैठक.
➡प्रयागराज- माफिया अतीक का नोएडा का बंगला मन्नत होगा कुर्क,सेक्टर 36 में स्थित मन्नत बंगले को किया जाएगा कुर्क,गैंगस्टर एक्ट के तहत पुलिस करेगी कुर्की की कार्रवाई,मन्नत की अनुमानित कीमत करोड़ों में बताई जा रही,अवैध तरीके से धन अर्जित करके बनाई थी संपत्ति.
➡अलीगढ़- अनियंत्रित हुए 12 वाहन आपस में भिड़े,हादसे में 10 लोग हुए घायल,पहले अनियंत्रित ट्रक ने ट्रैक्टर को मारी टक्कर,ट्रैक्टर-ट्रॉली रोड पर दौड़ रही एक कार से टकराई,असंतुलित कार भी अन्य वाहनों में जा घुसी,1 ट्रक, ट्रैक्टर-ट्रॉली, 3 कार , 7 बाइकें क्षतिग्रस्त ,पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा, मडराक के अलीगढ़-आगरा हाईवे नोहटी मोड़ की घटना.
➡आगरा – चौथी मंजिल से कूदकर महिला ने की आत्महत्या,बुलंद सिटी अपार्टमेंट में अकेली रहती थी महिला,पति से चल रहा था महिला का विवाद,फ्लैट की बालकनी से कूदकर दे दी जान,होटल रमाडा में रिसेप्शन पर काम करती थी महिला, वृंदावन की रहने वाली थी मृतका हिना, थाना पुलिस घटना की जांच-पड़ताल में जुटी,ताजगंज क्षेत्र के बुलंद सिटी अपार्टमेंट का मामला.
➡आगरा- भारत समाचार की खबर का असर,DM ने लापरवाह अधिकारियों को लगाई फटकार,नदी पार करने वाले यात्रियों को पहनाई लाइफ जैकेट,बिना लाइफ जैकेट के नदी करवाई जा रही थी पार,सैकड़ों लोगों की जान को डाला जा रहा था खतरे में,मानकों के साथ ही होगा स्टीमर का संचालन -डीएम,पिनाहट थाना क्षेत्र में चंबल नदी का मामला.
➡अलीगढ़ – भाई को शराब पीने से रोकना पड़ा भारी,बड़े भाई ने अपने साथी के साथ मिलकर की हत्या, छोटे भाई को कुल्हाड़ी से काटकर उतारा मौत के घाट, घटना के बाद दोनों आरोपित मौके से हुए फरार, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,पुलिस ने बड़े भाई के साथी को किया गिरफ्तार,गोधा थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव की घटना.
➡कौशांबी- सरकारी जमीन पर उगाई गई धान की फसल जब्त,एसडीएम ने राजस्व टीम के साथ की कार्रवाई,सरकारी जमीन पर कब्जा कर उगाई थी फसल,एसडीएम ने दो गांवों में की कार्रवाई,अवैध कब्जा करने वाले को दी चेतावनी,मंझनपुर थाना के बभनपुर, खेरवा गांव का मामला.
➡देहरादून- 1 लाख 24 हजार करोड़ रुपये के MOU किये गए,धामी सरकार ने इन्वेस्टर समिट के लिए MOU किए,एमओयू को लेकर कांग्रेस ने इसका स्वागत किया,कांग्रेस मुख्य प्रवक्ता गरिमा दसोनी ने कहा,अच्छी बात है की सरकार ने MOU किए हैं- गरिमा,अब धरातल पर भी उतारने का काम किया जाए- गरिमा,इसपर सरकार को गंभीरता दिखानी चाहिए- गरिमा.
➡दिल्ली- केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक्स पर किया पोस्ट,उत्तराखंड स्थापना दिवस को लेकर एक्स पर किया पोस्ट,उत्तराखंड के स्थापना दिवस पर हार्दिक शुभकामनाएं,सभी प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं-अमित शाह ,धामी सरकार कीर्तिमान स्थापित कर रही है-अमित शाह ,प्रदेश की निरंतर खुशहाली की कामना करता हूं- अमित शाह .
➡दिल्ली- MP/MLA के खिलाफ लंबित केस का मामला,केस जल्द निपटारे की मांग पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला,ट्रायल कोर्ट के लिए एक समान दिशा-निर्देश मुश्किल- SC,हाईकोर्ट ऐसे मामलों की निगरानी करें – सुप्रीम कोर्ट,मुकदमों का निपटारा तेजी से कराया जाए- सुप्रीम कोर्ट,‘गंभीर अपराध में ट्रायल कोर्ट केस की सुनवाई ना टालें’.
➡दिल्ली- संसद के शीतकालीन को लेकर सूत्रों से खबर,दिसंबर के दूसरे हफ्ते में शुरू हो सकता है सत्र,दिसंबर में शुरू हो सकता है संसद का शीतकालीन सत्र,शीतकालीन सत्र चुनाव नतीजों के बाद होगा शुरू-सूत्र,तीन प्रमुख विधेयकों पर चर्चा की संभावना- सूत्र,‘चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति से जुड़े विधेयक पर चर्चा’.
➡दिल्ली- सीएम नीतीश कुमार के विवादित टिप्पणी का मामला,अब विवादित टिप्पणी का मामला सीजेएम कोर्ट पहुंचा,मुजफ्फरपुर सीजेएम कोर्ट में केस दर्ज किया गया,सीएम नीतीश के खिलाफ केस दर्ज किया गया है,सीजेएम कोर्ट ने 25 नवंबर को करेगी मामले में सुनवाई.
➡जम्मू-कश्मीर – पाकिस्तान ने किया संघर्ष विराम का उल्लंघन, जम्मू-कश्मीर में किया संघर्ष विराम का उल्लंघन ,पाकिस्तान की फायरिंग में BSF जवान घायल,गोलीबारी में बीएसएफ का एक जवान घायल हुआ,जम्मू-कश्मीर के सांबा सेक्टर के रामगढ़ में फायरिंग,देर रात पाक की तरफ से संघर्ष विराम का उल्लंघन ,बीएसएफ की ओर से भी जवाबी कार्रवाई की गई.
————————————————————————————
——————————————