लखनऊ-प्रतिबंधित कोडीन कफ सिरप मामले में एक्शन

➡लखनऊ-प्रतिबंधित कोडीन कफ सिरप मामले में एक्शन, अमित सिंह टाटा को STF ने हिरासत में लिया, सिंडिकेट का बड़ा मोहरा अमित सिंह टाटा हिरासत में, अमित सिंह टाटा से STF टीम कर रही पूछताछ, सिंडिकेट के किंगपिन शुभम जायसवाल का पार्टनर, झारखंड में मेडिसिन फर्म के सहारे सप्लाई की, अमित सिंह ने बांग्लादेश, नेपाल तक सप्लाई की, वाराणसी की कोतवाली में पहले से मुकदमा दर्ज, अमित सिंह के पिता अशोक सिंह और फर्म पर FIR

➡लखनऊ-मंत्री धर्मवीर प्रजापति का बयान…”, SIR में समय कम, BLO पर दबाव ज्यादा, एक व्यक्ति के चार-चार वोट हैं, पहले फर्जी वोटर के सहारे सरकार बनती थी, जो वास्तव में वोटर हैं उनका वोट रहेगा

➡लखनऊ-कांग्रेस कार्यालय पर बड़ी संख्या में फोर्स लगी, चुनाव आयोग का घेराव करने वाले हैं कांग्रेसी, कांग्रेस कार्यालय को पुलिस ने छावनी में बदला, वोट चोरी मुद्दे पर आज EC दफ्तर घेरेंगे कांग्रेसी, पीएसी के जवान, कई थानों की फोर्स लगाई गई

➡श्रावस्ती-भारत समाचार की खबर के बाद निरीक्षण, DM ने किया औचक निरीक्षण, दिया निर्देश, BLO कार्य में लापरवाही पर कड़ी चेतावनी, फॉर्म में सही विवरण भरने का निर्देश, अभियान 4 दिसंबर तक पूरा करने का आदेश

➡अलीगढ़ -बार एसोसिएशन के महासचिव पर लगे आरोप, महिला अधिवक्ता से छेड़खानी, मारपीट का आरोप, दीवानी परिसर में महिला वकील ने लगाए आरोप, दीपक बंसल पर मारपीट और छेड़खानी का आरोप, महासचिव, साथियों ने की गाली गलौज- महिला

➡आगरा -इंस्टा पर दोस्ती कर महिला को किया ब्लैकमेल, महिला के अश्लील फोटो वीडियो किए अपलोड,m विरोध करने पर दंपती को जान की धमकी दी, सरकारी नौकरी का झांसा देकर जाल में फंसाया, महिला ने साइबर थाने में कराया मुकदमा दर्ज, भूपेंद्र सिंह गुर्जर नाम से भेजी थी फ्रेंड रिक्वेस्ट, खुद को यूट्यूबर, बड़े अधिकारियों से जुड़ा बताया, बातचीत बंद की तो वीडियो-फोटो अपलोड कर दी, केस दर्ज कर साइबर थाना पुलिस जांच में जुटी, एकता थाना क्षेत्र का मामला

➡उन्नाव -गौ तस्करों से पुलिस-एसओजी की मुठभेड़, तस्करों ने पुलिस के रोकने पर की फायरिंग , 2 गौ तस्करों के पैर में लगी पुलिस की गोली, डीसीएम ट्रक से कई गौवंश, तमंचे बरामद, पुरवा कोतवाली क्षेत्र नहर पुलिया के पास मुठभेड़

➡आगरा -एसएन मेडिकल कॉलेज में फरवरी से शुरू होगी हार्ट सर्जरी, जनवरी में एसएस विंग को मिलेगी हार्ट-लंग मशीन, दिल्ली-जयपुर भेजे जाने वाले मरीजों को मिलेगी राहत, एसएस विंग में बनेंगे 4 नए मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर, दो करोड़ की लागत से लगेगी हार्ट-लंग मशीन, इस साल 700 से ज्यादा हुई एंजियोग्राफी-एंजियोप्लास्टी

➡इटावा-ससुराल पक्ष पर बहू को जलाने का आरोप, पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने का बड़ा आरोप, बचाने पहुंचे मायके पक्ष से मारपीट भी की, पीड़िता के पिता ने थाने में दी तहरीर, कोतवाली भरथना आलमपुर बिवोली की घटना

➡मुंबई-शेयर बाजार ने रचा इतिहास, पहली बार सेंसेक्स 86000 के पार गया, अपने नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा निफ्टी, 26,295.55 का नया रिकॉर्ड बनाया

➡वाराणसी-BHU में कुलपति आवास के बाहर छात्रों का प्रदर्शन, यूनिवर्सिटी में BPEd और MPEd के छात्रों का प्रदर्शन, सर्टिफिकेट मान्य न होने से फूटा छात्रों का आक्रोश, नवोदय विद्यालय सहित अन्य भर्तियों का सर्टिफिकेट , प्रतिनिधिमंडल से हुई विवि कुलपति की मुलाकात, समस्या को लेकर BHU से दिल्ली जाएगा डेलिगेशन, BHU के छात्र-प्रोफसर का डेलिगेशन रखेगा समस्या, वाराणसी के काशी हिंदू विश्वविद्यालय का मामला

➡आगरा -थाने में पत्नी ने पति लगाए हैरतअंगेज आरोप, ‘तंत्र-मंत्र से महिलाओं को जाल में फंसाता है’ , वश में कर कई महिलाओं से बनाए संबंध, संबंध बनाकर ब्लैकमेल करने का भी आरोप, साली को भी तंत्र-मंत्र के बहाने फंसाया, ‘विरोध पर पीटकर बच्चों सहित घर से निकाला’, वश में की महिलाओं के साथ रह रहा पति, कई वर्षों से आपत्तिजनक गतिविधियों में शामिल, सदर पुलिस ने पति के खिलाफ केस दर्ज किया, आगरा के थाना सदर क्षेत्र का मामला

➡प्रयागराज में पुलिस बनाम चीफ प्रॉक्टर, इलाहाबाद विश्वविद्यालय के चीफ प्रॉक्टर का इस्तीफा, प्रोफेसर राकेश सिंह ने अपने पद से इस्तीफा दिया, पुलिस कमिश्नर ने उन पर व्यक्तिगत टिप्पणी की थी, इस्तीफे में लिखा, पुलिस की टिप्पणी से आहत हूं

➡अलीगढ़ -बच्चों ने जीटी रोड पर दौड़ाया खच्चर, NH-91 पर जान के साथ किया खिलवाड़, खच्चर दौड़ाने के दौरान जाम जैसी स्थिति, पुलिस अधिकारियों ने कार्रवाई की कही बात, बन्नादेवी के मालगोदाम साइड का मामला.

➡वाराणसी -कोडीन कफ सिरप का काला कारोबार, सिंडिकेट चलाने वाले पिता-पुत्र दोनों फरार, सरगना शुभम जायसवाल और पिता भोला फरार, दवा मंडी पहुंचकर SIT ने तलाशी सिंडिकेट की जड़ें, शैली ट्रेडर्स, 28 फर्मों की सप्लाई चेन खंगाली, 100 करोड़ का प्रतिबंधित सिरप बनारस में खपाया, अजय राय नरेश मोहन दीपक को मास्टरमाइंड कहा, कोविड के बाद वाराणसी में तैनात था नरेश मोहन , अभी बस्ती में तैनात ड्रग अधिकारी नरेश मोहन दीपक, लाइसेंस जारी करने से पहले भौतिक निरीक्षण नहीं, STF ने अमित सिंह टाटा को हिरासत में लिया है

➡आगरा- नकली दवा सिंडिकेट पर छापेमारी का मामला, सिंडिकेट से जुड़े बड़े सरगना अब तक फरार, दवा व्यापारी सलाखों के पीछे, मास्टरमाइंड फरार, दवा बाजार में 22 अगस्त को हुई थी छापेमारी, नकली की आशंका पर 71 करोड़ की दवाएं सीज, दवाओं की जांच को 30 से अधिक लिए थे सैंपल, फर्जी बिल से नकली दवाएं बेचने का था आरोप, आगरा, बरेली, मुजफ्फरनगर, अलीगढ़ में खपाई थी दवाएं, छापेमारी के बाद दवा कंपनियों ने भी किया था दावा, ‘फर्मों में मिली दवाएं असली नहीं, फैक्ट्री में नहीं बनी’, छापेमारी के बाद 4 दवा व्यापारी हुए थे गिरफ्तार, दवा व्यापारी 1 करोड़ रिश्वत देने में हुआ था अरेस्ट, 30 के सैंपल जांच में से एक की रिपोर्ट अभी आई, दवा सिंडिकेट के गिरफ्तार व्यापारी अभी भी जेल में, थाना कोतवाली दवा बाजार का मामला

➡देहरादून-राजभवन में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी…, CM धामी पर आधारित पुस्तक का विमोचन, धामी के व्यक्तित्व व कृतित्व पर आधारित पुस्तक, राजभवन में पुस्तक का विमोचन किया गया

➡मेरठ -शादाब जकाती का आपत्तिजनक वीडियो, अश्लील कंटेंट के वीडियो में छोटी बच्ची का इस्तेमाल , वीडियो में शादाब जकाती स्टोर दुकानदार बने हुए हैं, बच्ची को सामान के बदले वह उसकी मां से मिलने घर गए , बच्ची को देखकर अश्लील, आपत्तिजनक एक्शन किया गया, सोशल एक्टिविस्ट राहुल ठाकुर ने शादाब की शिकायत की , यूपी पुलिस, राष्ट्रीय बाल आयोग से शिकायत की गई, शादाब के खिलाफ क्रिमिनल केस दर्ज करने की मांग

➡ललितपुर-मंत्री दानिश आजाद अंसारी का ललितपुर दौरा, महिला चिकित्सालय,मेडिकल कॉलेज का किया निरीक्षण, रेफर की स्थिति को सुधार करने के लिए दिए निर्देश, अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट में कर रहे समीक्षा बैठक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *