लखनऊ-प्रतिबंध होने के बावजूद बना नाच गाने का वीडियो

➡लखनऊ-प्रतिबंध होने के बावजूद बना नाच गाने का वीडियो, ऐतिहासिक इमारत बड़े इमामबाड़े का वीडियो वायरल, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ नाच गाने का वीडियो, हुसैनाबाद ट्रस्ट की लापरवाही फिर हुई उजागर, इमामबाड़े में नाच गाने का वीडियो बनाना है प्रतिबंधित, इमामबाड़े में पहले भी कई वीडियो हो चुके हैं वायरल

➡लखनऊ-रक्त सारथी ब्लड डोनेशन चैंपियन मीट में डिप्टी सीएम, डिप्टी CM ब्रजेश पाठक ने दीप प्रज्ज्वलित कर की शुरुआत, मेडवेदिक हेल्थ केयर की तरफ से किया गया आयोजन, ब्लड डोनेट करने वाले हीरोज की हौसला अफजाई की गई, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने डोनर्स को किया सम्मानित

➡लखनऊ-योगी सरकार के टीकाकरण अभियान का दिखा असर, अभियान से प्रदेश में नवजात-शिशु मृत्यु दर में कमी, तीन साल में 1,61,61,882 शिशुओं को लगाए टीके, शत-प्रतिशत नियमित टीकाकरण के 77,51,600 सत्र

➡लखनऊ-अटल औद्योगिक इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन” के तहत पहल , 34 से अधिक औद्योगिक क्षेत्रों का होगा विशेष रखरखाव, वार्षिक रखरखाब के लिए 43 करोड़ खर्च करेगा यूपीसीडा, सड़क इंफ्रास्ट्रक्चर में सुधार, प्रदूषण निगरानी की जाएगी, पब्लिक अड्रेस सिस्टम, ट्रैफिक लाइट-कचरा प्रबंधन होगा, 156 से अधिक औद्योगिक क्षेत्रों का प्रबंधन कर रहा यूपीसीडा

➡लखनऊ-महंत नृत्यगोपाल दास मेदांता लखनऊ में एडमिट, रूटीन चेकअप के लिए एडमिट हुए महंत नृत्यगोपाल, रामजन्म भूमि आंदोलन के रहे हैं नेतृत्वकर्ता , ग्वालियर में एक कार्यक्रम में होने गए थे शामिल, वहीं से सीधे लखनऊ मेदांता अस्पताल लाया गया

➡लखनऊ-काशी रुद्राक्ष ने नोएडा किंग्स को दी शिकस्त, नोएडा किंग्स टीम 79 रन से काशी रुद्राक्ष से हारी, नोएडा किंग्स को मिला था 168 रनों का लक्ष्य, 79 रन से काशी रुद्राक्ष ने बड़ी जीत दर्ज की

➡लखनऊ-सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक्स पर लिखा, जिनकी अपने दल में कोई सुनवाई नहीं- अखिलेश, वैसे जानेवालों की बात का क्या बुरा मानना-अखिलेश , जिनके शासन काल में महीनों IPS फरार रहा-अखिलेश, ‘15 लाख प्रतिदिन की कमाई वाले थानों की चर्चा हो’, भाजपाई खुद पुलिस का अपहरण कर रहे हो-अखिलेश, दंड संहिता की जगह बुलडोजर संहिता ने ली हो-अखिलेश, ‘क़ानून-व्यवस्था’ शब्द बनकर रह गये हों- अखिलेश, कोर्ट की डपट खाना जिनकी आदत बन गई हो-अखिलेश, वो मौन ही रहें तो बेहतर है- अखिलेश यादव

➡लखनऊ-ट्रांसपोर्ट नगर में गिरी बिल्डिंग के बगल की बिल्डिंग सील, बगल की बिल्डिंग में क्षति पहुंचाने की संभावना में सीलिंग, दुर्घटना की संभावना के चलते LDA ने की बिल्डिंग सील, एलडीए ज़ोन 2 की टीम ने बिल्डिंग करी सील, कल बिल्डिंग गिरने से ट्रांसपोर्ट नगर में हुआ था हादसा

➡लखनऊ-अग्रवाल शिक्षण संस्थान मोतीनगर के चुनाव का ऐलान, 22 सितंबर को चुनाव के लिए मतदान किया जाएगा, सुरेश कंछल ने उपाध्यक्ष पद के लिए नामांकन किया

➡प्रयागराज -गवर्नर आनंदीबेन पटेल का 10 सितंबर को दौरा, विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में शिरकत करेंगी , इलाहाबाद संग्रहालय में कार्यक्रम में करेंगी शिरकत, 11 सितंबर को राजर्षि टंडन विवि का दीक्षांत समारोह

➡आगरा-मलमूत्र, कीड़े मिले कुट्टू का आटा बेच रहे थे व्यापारी , छापेमारी के बाद नमूनों की जांच रिपोर्ट में हुआ खुलासा, मुनाफाखोरी के लिए लोगों की जान से हो रहा खिलवाड़, कुट्टू आटा की पूड़ी पकौड़ी खाने से बीमार हुए थे लोग , जन्माष्टमी पर कुट्टू के आटे से हुई थी फूड प्वॉइजनिंग, फरह और आगरा के 250 से ज्यादा लोग हुए थे बीमार, जांच को भेजे नमूने में जानवरों का मलमूत्र पाया गया , तीन नमूनों में जांच के दौरान मिले आटे में कीड़े, नमूनों की प्रयोगशाला में जांच के बाद खुलासा, रिपोर्ट के बाद खाद्य कारोबारी-विक्रेताओं को नोटिस , ACJM कोर्ट में व्यापारियों पर केस दर्ज कराने की तैयारी, नोटिस जारी कर लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्रवाई शुरू , शहर के अलग अलग प्रतिष्ठानों से नमूने किए थे कलेक्ट , आगरा में लिए थे 8 नमूने, 4-5 नमूनों की आई रिपोर्ट

➡लखीमपुर- पुलिसकर्मियों की लापरवाही से खीरी पुलिस की फजीहत, कोर्ट में गलत आख्या देने पर HC ने नाराजगी जताई, कोर्ट में हुई फजीहत के बाद एसपी ने कड़ी कार्रवाई की, परसपुर चौकी इंचार्ज साहब लाल को सस्पेंड किया, खजुरिया चौकी इंचार्ज संजीव तोमर भी सस्पेंड हुए

➡एटा-सवारियों के बकाया रुपए लेकर रास्ते में उतरा परिचालक, रुपए वापस करने के लिए देर रात तक भटकते रहे यात्री, यात्रियों ने परिचालक को फोन कर रुपए वापिस करने को कहा, आगरा से एटा रात में पहुंची थी रोडवेज बस UP-84 T/3827

➡गाजियाबाद- कवि कुमार विश्वास को मिली धमकी, इंदिरापुरम थाने में दर्ज हुआ मुकदमा, मैनेजर प्रवीण पांडे ने दर्ज कराई FIR
BNS की धारा 351(4) के तहत केस दर्ज

➡आगरा- पुलिस पर फायरिंग और हमले का मामला, पुलिस पर हमला करने वाले 3 और आरोपी अरेस्ट, 7 खनन माफियाओं को पुलिस ने किया गिरफ्तार, कब्जे से तीन बाइक, दो ट्रैक्टर, दो ट्रॉलियां बरामद, खेरागढ़ क्षेत्र से चल रहा खनन के सिंडिकेट का खेल
गाड़ियों से रेकी कर बताते थे पुलिस का हर मूवमेंट, खनन माफियाओं ने की थी पुलिस पर फायरिंग, घटना के बाद माफियाओं पर पुलिस का एक्शन जारी, माफियाओं की फायरिंग में सिपाही हुआ था घायल, सिपाही का निजी अस्पताल में चल रहा है इलाज
18 लोगों के खिलाफ पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा, खेरागढ़ थाना क्षेत्र का मामला

➡सीतापुर- जंगली जानवर ने व्यक्ति पर किया जानलेवा हमला, व्यक्ति ने हिम्मत दिखाकर जानवर को मौत के घाट उतारा, व्यक्ति ने जंगली जानवर को पटक-पटक कर मार डाला, सूचना पर पुलिस और वन विभाग टीम मौके पर पहुंची
कल 2 युवतियों पर जंगली जानवरों ने हमला किया था, सीतापुर जनपद के सिधौली क्षेत्र का है पूरा मामला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *