लखनऊ- प्रदेश को 2027 तक मलेरिया मुक्त करेगी योगी सरकार
सरकार प्रदेश के हर मरीज के इलाज, जांच पर दे रही जोर
जून माह को मलेरियारोधी माह के तौर पर मनाया जा रहा.
बांदा – अज्ञात कारणों के चलते आरओ प्लांट में लगी आग,आरओ प्लांट में आग लगने से दुकान भी आई चपेट में,बगल में बनी श्रृंगार की दुकान भी आई आग की चपेट में,फायर ब्रिगेड की मदद से भीषण आग पर पाया काबू,आग लगने से लाखों के नुकसान का लगाया जा रहा अंदाजा,आग लगने का कारण अभी तक नहीं हो पाया स्पष्ट ,बबेरू कोतवाली क्षेत्र कमासिन रोड कस्बे की घटना
कौशाम्बी – गौ तस्करों पर सैनी पुलिस की बड़ी कार्रवाई, कंटेनर में लदे 28 मवेशियों को पुलिस ने बरामद किया , कंटेनर चालक नुसरत को पुलिस ने पकड़ा,अन्य आरोपी मौके से फरार, पुलिस जांच में जुटी , सैनी थाना इलाके के कमासिन का मामला.