लखनऊ – बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने एक्स पर किया पोस्ट*
नीट-यूजी एवं पीजी परीक्षाओं को लेकर पोस्ट किया
परीक्षाओं को लेकर अनिश्चितता बनी हुई है-माया
परीक्षाओं को लेकर लोगों में बेचैनी बनी है-मायावती
चिन्ता व आक्रोश की लहर स्वाभाविक-मायावती
शीघ्र सही स्थाई समाधान निकालना बहुत ही ज़रूरी-माया
परीक्षाओं में पेपर लीक,भ्रष्टाचार अति गंभीर मामला-माया
भर्तियों में भ्रष्टाचार का मामला भी अति-गंभीर-मायावती
ये मामला अति-गंभीर,दुखद व चिन्तनीय है-मायावती
इसकी रोकथाम के लिए सख्त कदम आवश्यक-मायावती.
लखनऊ – हिरासत से लूट का आरोपी भागा, दो सिपाही निलंबित,ले जा रहे थे जेल, डालीगंज में वैन से उतरकर भागा,दोनों सिपाहियों पर वजीरगंज थाने में एफआईआर,डालीगंज पुल के पास कल दोपहर लूट का आरोपी भागा,लूट का आरोपी दुबग्गा पुलिस की हिरासत से भागा.
लखनऊ – किशोरी की डिलीवरी के दौरान मौत का मामला,किशोरी के चाचा ने आरोपी युवक पर कराया केस ,चाचा ने किशोरी की मां पर भी दर्ज कराई FIR,मां ने किशोरी का धर्मांतरण कर कराया था निकाह ,पति की मौत के बाद युवक के संपर्क में थी महिला,उसी से करवा दिया अपनी नाबालिग बेटी का निकाह,दोनों ने मिलकर किशोरी के शव को दफना दिया था ,लखनऊ के मोहनलालगंज इलाके की घटना.
