लखनऊ – मजदूर के मुंह पर पेशाब करते वीडियो वायरल
मजदूर के विरोध पर की उसकी जमकर पिटाई
तेज धूप में मजदूरी के समय सो गया था मजदूर
पुलिस ने आरोपी युवक को किया गिरफ्तार
दुबग्गा क्षेत्र के छन्दोईया खेड़ा का मामला.
शामली – औद्योगिक क्षेत्र में अवैध रूप से चल रहे होटल,बिना मानकों के चलाए जा रहे अवैध रूप से होटल,सराय एक्ट के तहत रजिस्ट्रेशन भी नहीं है होटल का,होटल में फायर सिस्टम भी नहीं लगाए गए हैं,बिना परमिशन चल रहे होटल में होता अनैतिक कार्यषमहिला दिखाकर पुरुषों के साथ बारगेनिंग का वीडियो वायरल,वीडियो सदर कोतवाली के औद्योगिक क्षेत्र का बताया गया.
नोएडा – गारमेंट की फैक्ट्री में लगी भीषण आग, आग लगने से हड़कंप, मौके पर पहुंची पुलिस , दमकल कर्मियों की टीम ने आग पर पाया काबू , आग लगने से लाखों का सामान जलकर राख , आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं , सेक्टर फेस वन थाना क्षेत्र के सेक्टर 10 की घटना.