आज लखनऊ में टाटा संस के चेयरमैन श्री एन. चंद्रशेखरन जी से शिष्टाचार भेंट हुई।
भेंट के दौरान उत्तर प्रदेश में AI, IT, इलेक्ट्रॉनिक्स, रक्षा विनिर्माण, GCC, ऊर्जा एवं नवीकरणीय ऊर्जा, ईवी, पर्यटन-आतिथ्य, कौशल विकास तथा डिजिटल इकोसिस्टम के क्षेत्रों में निवेश और नवाचार की संभावनाओं पर व्यापक एवं सार्थक विमर्श हुआ।
प्रदेश को औद्योगिक विकास एवं रोजगार सृजन का अग्रणी केंद्र बनाने की दिशा में टाटा समूह ने अपनी सक्रिय सहभागिता और प्रतिबद्धता व्यक्त की।
सुदृढ़ नीतिगत ढांचे, कुशल मानव संसाधन और अनुकूल औद्योगिक परिवेश के साथ उत्तर प्रदेश देश के ग्रोथ इंजन के रूप में अपनी भूमिका को और अधिक सशक्त करने हेतु संकल्पित है।
Tata Group
