लखनऊ 29 अक्टूबर आज बदमाशों ने राजधानी लखनऊ में दिनदहाड़े कैसियर को गोली मार दी। वो 1000000 रुपए लेकर बैंक में जमा करने जा रहा था। बिहारी गैस सर्विस के कैशियर को गोली मारने की घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है । जानकारी मिलने पर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। घटना विभूति खंड इलाके की है।
बताया जाता है कि बिहारी गैस सर्विस के कैशियर श्याम सिंह अपने बैग में ₹1000000 लेकर बैंक में जमा करने के लिए जा रहे थे ।
रास्ते में बाइक से आए बदमाशों ने उसे गोली मार दी इस घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बदमाश बाइक पर सवार थे बाइक चालक हेलमेट पहने हुए था। पीछे बैठा व्यक्ति मुंह पर कपड़ा लगाए हुए था। श्याम सिंह लखनऊ के विनीत खंड में रहता है अभी पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
