लखनऊ में निर्माणाधीन मैरिज हॉल की लिफ्ट गिरी, लिफ्ट में सवार दो लोगों की मौत, एक गंभीर रूप से घायल। मैरिज हॉल की लिफ्ट में तीन लोग सवार थे। PGI थाना क्षेत्र के सेक्टर 6 का है मामला। बिल्डिंग में काम करने वाले थे तीनों युवक, जिसमें एक की हालत गंभीर बनी हुई है।
कानपुर में भतीजों ने चाची की हत्या की,जमीन के लिए भतीजों ने चाची की हत्या की,करोड़ों की जमीन के लिए चाची की हत्या की,हत्या कर शव को बोरियों में भरकर फेंक आए,शव को बोरियों में भरकर फतेहपुर में फेंक आए,पुलिस ने 2 भतीजों को किया अरेस्ट, शव बरामद,भतीजों के साथ हत्या में मृतका का भाई शामिल.
लखनऊ- गोमतीनगर विस्तार पुलिस को मिली सफलता,बाइक चोरी करने वाले गिरोह के 4 लोग गिरफ्तार,चोरी की 10 बाइकें और पार्ट्स भी बरामद,पार्कों के आसपास रेकी कर करते थे बाइक चोरी,नंबर प्लेट बदल कर घटना को देते थे अंजाम,इंस्पेक्टर सुधीर अवस्थी की टीम ने की गिरफ्तारी.
वाराणसी- जीआरपी कैंट को मिली बड़ी कामयाबी,2 संदिग्धों को प्लेटफॉर्म नंबर 5 से पकड़ा,मेराज आलम, मो.शोएब को किया अरेस्ट,17 लाख 83 हज़ार रूपए बरामद किए.
गाजीपुर:गाजीपुर में फाल्ट से विद्युत उपभोक्ता परेशान,बार-बार हो रहे फाल्ट से विद्युत उपभोक्ता परेशान,फाल्ट की वजह से 8-8 घंटे तक कट रही बिजली,पीरनगर सबस्टेशन के क्षेत्रों में घंटों से बिजली गुल
बदायूं- एक युवक की नदी में डूबने से मौत,पशु चराने गए युवक नदी में डूबकर मौत,दातागंज क्षेत्र के सिसैया गोसाई का मामला.
अम्बेडकरनगर- व्यक्ति का कुएं में शव मिलने से सनसनी,कल से घर से लापता युवक का मिला शव,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,अहिरौली थाना क्षेत्र के अहिरौली का मामला.
कौशांबी- युवक ने मासूम बच्चे के साथ किया कुकर्म,पुलिस ने मौके से युवक को किया गिरफ्तार,मासूम बच्चे को अस्पताल में कराया गया भर्ती,कोखराज थाना क्षेत्र के भादवा गांव का मामला.
अलीगढ़ :2 बहनों के कमरे में शव लटके मिलने से सनसनी,दोनों बहनों ने कमरे में फांसी लगाकर की आत्महत्या,मोबाइल फोन छीन लेने से क्षुब्ध होकर की आत्महत्या,परिजनों द्वारा मोबाइल फोन छीन लेने से क्षुब्ध थी,पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा,बरला थाना इलाके के गांव फजलपुर की घटना.
अयोध्या में भीषण सड़क हादसे में 2 की मौत,कार और बाइक में आमने-सामने से हुई टक्कर,भीषण सड़क हादसे में 2 युवकों की दर्दनाक मौत,पिठला के पास रायबरेली हाईवे पर हुआ हादसा,थाना कुमारगंज के पिठला के पास का मामला.