*लखनऊ – यूपी में 10 सीटों पर उपचुनाव को लेकर हलचल तेज*
ये उपचुनाव NDA और इंडिया गठबंधन के लिए अहम
NDA के सामने अपनी 5 सीटों को बचाना चुनौती है
5 विधानसभा सीटों पर समाजवादी पार्टी का कब्जा था
मिल्कीपुर,करहल,सीसामऊ सीट पर होना है उपचुनाव
कुंदरकी,गाजियाबाद,फूलपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव
मझवां,कटेहरी,खैर और मीरापुर सीट पर होना है उपचुनाव
कन्नौज से अखिलेश के जीतने के बाद करहल सीट खाली
फैजाबाद से अवधेश प्रसाद के जीतने से मिल्कीपुर सीट खाली
इरफान सोलंकी को सजा होने से सीसामऊ सीट पर उपचुनाव
अतुल गर्ग के सांसद बनने से गाजियाबाद सीट पर उपचुनाव
जियाउर्रहमान के सांसद बनने से कुंदरकी विधानसभा सीट खाली
फूलपुर से BJP के प्रवीण पटेल सांसद बने, वहां होगा उपचुनाव
मझवां MLA रहे विनोद बिंद अब भदोही से बीजेपी सांसद हैं
मिर्जापुर की मझवां विधानसभा सीट पर भी होगा उपचुनाव
लालजी वर्मा के सांसद बनने से कटेहरी सीट पर उपचुनाव
सपा से लालजी वर्मा अंबेडकरनगर से सांसद चुने गए हैं
अनूप वाल्मीकि बीजेपी से हाथरस के सांसद चुने गए हैं
अलीगढ़ की खैर सीट से MLA थे अनूप, खैर में भी उपचुनाव
बिजनौर से चंदन चौहान आरएलडी के सांसद चुने गए हैं
चंदन के सांसद बनने से मीरापुर सीट पर भी उपचुनाव होना है.