लखनऊ- यूपी विधानसभा सत्र अनिश्चितकाल के लिए स्थगित

लखनऊ- डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का बयान, समय पर मिलेगा कैंसर रोगियों को इलाज-ब्रजेश, अगले वर्ष फरवरी से सेंटर होगा क्रियाशील-ब्रजेश, बीमारी का पता चलते की तुरंत मदद मिलेगी-ब्रजेश , IIT कानपुर नॉलेज पार्टनर के रूप में रहेगा-ब्रजेश , हर वर्ष 2.45 लाख नए मामले सामने आ रहे-ब्रजेश, प्रतिवर्ष 3.2% की दर से आंकड़ा बढ़ने की आशंका , CHC-PHC पर भी मिलेगा कैंसर का इलाज-ब्रजेश.

लखनऊ- यूपी विधानसभा सत्र अनिश्चितकाल के लिए स्थगित, मानसून सत्र अश्चितकाल के लिए स्थगित हुआ

लखनऊ- सीएम योगी आदित्यनाथ राजभवन पहुंचे, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से शिष्टाचार भेंट की, सीएम योगी ने राज्यपाल से शिष्टाचार भेंट की

लखनऊ- बसपा विधायक उमाशंकर सिंह का बयान, हमने विधानसभा में किसानों का मुद्दा उठाया-उमाशंकर, उन पर मुख्यमंत्री योगी ने चर्चा की- उमाशंकर, प्रदेश के किसानों को इससे लाभ होगा- उमाशंकर, इसी कोशिश में बहुजन समाज पार्टी लगी है-उमाशंकर.

लखनऊ- SBSP अध्यक्ष ओपी राजभर का बयान, जल्द लेंगे शपथ- ओपी राजभर, सपा अपने लोगों को संभाल नहीं पा रही हैं-राजभऱ, जब ये सत्ता में थे तो पीडीए याद नहीं था-राजभर, अखिलेश में लोगों को जोड़ने की कला नहीं है-राजभर, कई लोग सपा के बगावत कर रहे हैं- ओपी राजभर.

लखनऊ- सीएम योगी के भाषण पर लालजी वर्मा का बयान, विधानसभा में सीएम के भाषण हवा हवाई-लालजी, मुख्यमंत्री सिर्फ अंधविश्वास फैलाते हैं-लालजी वर्मा, जिन मुद्दों को लेकर हम लोग चर्चा करते हैं-लालजी, उसे पर ये बात करने से कतराते हैं-लालजी वर्मा.

लखनऊ- संजय भूसरेड्डी रेरा के चेयरमैन बने, आबकारी में ACS पद से रिटायर हुए थे भूसरेड्डी, भूसरेड्डी रेरा में चेयरमैन बनने में कामयाब हुए, भूसरेड्डी विवादित अफसर लेकिन बड़ा पद मिला, आबकारी विभाग में भूसरेड्डी के कई कारनामें थे, 21 अफसरों ने रेरा चेयरमैन का इंटरव्यू दिया था, लेकिन भूसरेड्डी सबको पछाड़ कर चेयरमैन चुने गए.

लखनऊ- ऑल इंडिया पासपोर्ट कर्मचारी संगठन का 3 दिवसीय प्रदर्शन, विदेश मंत्रालय की नीतियों के खिलाफ कर्मचारियों में रोष, कर्मचारी ने ट्रांसफर पॉलिसी में सुधार करने की मांग की, लगातार बढ़ रहे वर्कलोड से कर्मचारियों में भारी नाराजगी, देशभर में पासपोर्ट कर्मियों का मंत्रालय के खिलाफ प्रदर्शन.

लखनऊ- महिला और 2 बच्चों की मौत का मामला, महिला ने 2 बच्चों के साथ फांसी लगाई-DCP, कमरे के दरवाजा अंदर से लॉक था-DCP, दरवाजा तोड़कर 3 शव उतारे गए- DCP, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे, गौतमपल्ली थाने के मार्टिनपूर्वा का मामला, मौके से सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ-DCP, पारिवारिक विवाद वजह बताई जा रही है-DCP.

लखनऊ- अवैध रुप से चल रहे यात्री वाहनों पर कार्रवाई, 11 से 14 अगस्त तक चलेगा विशेष अभियान, सभी RTO,ARTO यात्रीकर अधिकारियों को निर्देश, जांच दल 8-8 घंटे की शिफ्ट में जांच करेगा.

लखनऊ- 2 कुंटल प्रतिबंधित प्लास्टिक-पॉलिथीन जब्त की, नगर निगम ने 2.20 लाख रुपया जुर्माना वसूला, नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह के निर्देशन पर अभियान.

लखनऊ – नगराम थाना क्षेत्र के गढ़ा गांव में मिला शव, घर के बाहर संदिग्ध हालत में युवक का शव मिला, सूचना पर पहुंची पुलिस,ग्रामीणों की लगी भीड़, मृतक के परिजनों ने हत्या की जताई आशंका.

हापुड़ – पुलिस ने एक महिला सहित तीन शातिर ठग दबोचे, आरोपी जीवित लोगों का फर्जी मृत्यु प्रमाण बनवाते थे, शातिर इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से करते थे धोखाधड़ी, फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाकर बैंक खाते से लिंक करते थे, पीड़ित व्यक्ति की शिकायत पर पुलिस ने लिया एक्शन, ढाई लाख रुपए की नकदी और 5 मोबाइल फोन बरामद., बैंक की मोहर, भारी मात्रा में फर्जी आधार कार्ड बरामद, मृत्यु प्रमाण पत्र ,बैंक पासबुक सहित 1 कार बरामद, नगर कोतवाली पुलिस,साइबर सेल टीम को सफलता .

अयोध्या- सरकारी रोजगार मेले में फर्जी नौकरी देने का मामला, पीड़ित युवक ने कोतवाली रुदौली में दर्ज कराया मुकदमा, मोबाइल धारक के खिलाफ दर्ज हुआ फ्राइड का मुकदमा, मैनकाइंड हेल्थ केयर कंपनी ने युवक का किया था चयन, पीड़ित युवक को दिए गए पते पर नहीं मिला कार्यालय, 8200 रुपए भी वसूल लिए थे पीड़ित युवक से, गोसाईगंज कोतवाली के तेलियागढ़ का है विशाल सोनी.

मुजफ्फरनगर – रामपुर तिराहा कांड की गायब पत्रावलियों के मामले में फैसला,m CBI की फोटो कॉपी के आधार पर सुनवाई की अपील मंजूर, फोटो कॉपी के आधार पर चलेगी आगे की सुनवाई, प्रक्रिया, ADJ एवं सत्र न्यायालय-7 के पीठासीन अधिकारी का फैसला, सीबीआई ने कोर्ट से की थी फोटोस्टेट पर सुनवाई की मांग, आरोपी पक्ष ने CBI की अपील रद्द करने की अपील की थी, 1994 में अलग राज्य की मांग पर रामपुर तिराहा कांड हुआ था, 1994 में रामपुर तिराहा कांड में 7 लोगों की गई थी जान.

फर्रुखाबाद- फर्रुखाबाद में एआरटीओ ने आठ वाहनों को किया सीज, 5 स्कूली वाहनों सहित आठ वाहनों को किया गया सीज , ARTO परिवर्तन सुभाष राजपूत ने चलाया चेकिंग अभियान, 8 वाहनों को सीज कर 5.43 लाख रुपये का लगाया जुर्माना, एआरटीओ की कार्रवाई से स्कूल संचालकों में मचा हड़कंप, सभी वाहनों को सीज कर कायमगंज मंडी में किए गए खड़े, कोतवाली कायमगंज क्षेत्र का मामला.

हरदोई- एक युवक की दो पत्नियों के बीच हाई वोल्टेज ड्रामा, दूसरी पत्नी ने कचहरी में जमकर किया गाली गलौज, पहली पत्नी पति का बचाव करती हुई नजर आई, दोनों पत्नियां पहुंची थी न्यायालय,चैम्बर में कहासुनी, परिषर में दूसरी पत्नी ने किया हाई वोल्टेज ड्रामा, दूसरी पत्नी ने दायर कर रखा है पति पर मुकदमा, हरदोई के कचहरी परिसर का मामला.

हापुड़- बंसल बीकानेर पर तैनात कर्मचारियों की गुंडई, कर्मचारियों की गुंडागर्दी की तस्वीरें हुई वायरल, खाना खाने आये दो युवकों को बेरहमी से पीटा, दबंग कर्मचारियों ने युवकों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, मारपीट में दोनों युवक गंभीर रूप से हुए घायल, सड़क पर युवकों से मारपीट का वीडियो वायरल, नगर कोतवाली के बंसल बीकानेर का मामला.

हाथरस – अंतर्जनपदीय वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़, वाहन चोर गिरोह के दो सदस्य हुए गिरफ्तार, पुलिस ने दो वाहन चोरों को किया गिरफ्तार, शातिर चोरों के पास से 12 बाइक हुई बरामद, एसपी देवेश कुमार पांडेय के निर्देशन में एक्शन, थाना कोतवाली हसायन पुलिस ने गिरफ्तारी की.

प्रतापगढ़- ब्रांच मैनेजर का ऑडियो हुआ वायरल, महिला से अश्लील बात करने का ऑडियो, महिला से आधे घंटे तक करता रहा अश्लील बात, शहर के चिलबिला एसबीआई बैंक का मामला.

चित्रकूट- अज्ञात महिला का मिला शव मिलने से सनसनी, लोगों ने हत्या कर शव फेंके जाने की जताई आशंका, स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस, NH-35 नाले के किनारे मिला अज्ञात महिला का शव, कर्वी शहर कोतवाली क्षेत्र के ब्यूर गांव का मामला.

बाराबंकी- बैंती माइनर कटने से किसानों की फसल जलमग्न, किसानों की सैकड़ों बीघा धान की फसल जलमग्न , सूचना देने के बाद भी कोई अधिकारी नहीं पहुंचा, बैंती माइनर कटने से गांवों तक पहुंच रहा पानी, बडवल के समीप बैंती माइनर का पूरा मामला.

फर्रुखाबाद- दो बाइकों की आमने-सामने हुई भिड़ंत, हादसे में होमगार्ड गंभीर रूप से घायल, सामने से आ रही बाइक ने मारी टक्कर , सूचना पर तहसीलदार अमृतपुर मौके पर पहुंचे , होमगार्ड को अपनी गाड़ी से सीएचसी भेजा , फर्रुखाबाद के थाना अमृतपुर क्षेत्र की घटना.

प्रयागराज – प्रयागराज जंक्शन में आरपीएफ द्वारा बड़ी कार्रवाई, नशे के सभी सौदागरों पर आरपीएफ ने कसी नकेल, नशे के कारोबार करने वाले 2 लोगों को किया अरेस्ट, प्रयागराज जंक्शन के सिटी साइड से किया गिरफ्तार, लीजेसिक 48 की और एविल 49 की इंजेक्शन बरामद, ड्रग इंस्पेक्टर द्वारा पूरे खेप को किया गया सील.

फर्रुखाबाद – मामूली कहासुनी में दो पक्षों में जमकर मारपीट, दो पक्षों में मारपीट, चले लाठी डंडे, हुआ पथराव , दोनों पक्षों में शिकार को लेकर हुई थी कहासुनी, 1 दिन पूर्व सांप पकड़ने को लेकर हुआ था विवाद, कोतवाली मोहम्मदाबाद क्षेत्र के खीमसेपुर का मामला.

ललितपुर- ललितपुर में देशी शराब में ओवररेटिंग, ललितपुर के DEO के संरक्षण में ओवररेटिंग हो रही, ललितपुर के डीईओ के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं, देशी शराब के लाइसेंसधारक ओवररेटिंग कर रहे हैं, 5 से 10 रुपए प्रति पव्वा ओवररेटिंग हो रही है.

कन्नौज – बच्ची का अपहरण कर रेप,हत्या करने वाले को उम्र कैद, पॉक्सो कोर्ट विशेष न्यायाधीश अलका यादव ने सुनाई सजा, 1.5 वर्ष पहले गुरसहायगंज क्षेत्र की बच्ची का हुआ था अपहरण, गांव के ही रामू यादव ने अपहरण के बाद रेप कर की थी हत्या.

सम्भल – घायल ग्रामीण की इलाज के दौरान मौत का मामला , एक दिन पूर्व हुई थी मृतक ग्रामीण के साथ मारपीट, मारपीट के बाद भी पुलिस ने नहीं की थी कार्रवाई, ख़बर चलने के बाद पुलिस कार्रवाई करने मे जुटी, परिजनों की तहरीर पर केस दर्ज कर जांच में जुटी, पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में भी लिया, सम्भल के जुनावई थाना क्षेत्र का मामला.

बरेली- कांवड़ियों के जत्थे को ट्रक ने मारी टक्कर, आक्रोशित कांवड़ियों ने हाईवे किया जाम, ट्रक में कांवड़ियों ने की जमकर तोड़फोड़, पुलिस जाम खुलवाने का कर रही प्रयास, रूट डायवर्जन के बावजूद हाईवे पर आया ट्रक , बरेली के बारादरी थाना क्षेत्र की घटना.

कन्नौज- सांसद सुब्रत पाठक को कोर्ट ने किया बरी, 2014 के 1 मुकदमे में सुब्रत पाठक को किया बरी, सुब्रत पाठक के साथियों को भी कोर्ट ने किया बरी, तत्कालीन सीएम अखिलेश का पुतला फूंकने में बरी, मार्ग अवरुद्ध के मुकदमे में सांसद, 9 कार्यकर्ता बरी, सांसद समेत 10 नामजद लोगों को कोर्ट ने बरी किया.

फर्रुखाबाद – कार सवार बदमाशों ने गाड़ी में बैठाकर की लूट , बदमाशों ने लिफ्ट के बहाने कपड़ा व्यापारी को बैठाया, व्यापारी को नशीला पदार्थ सुंघाकर 26 हजार की लूट, बेहोशी हालत में सड़क के किनारे व्यापारी को फेंका , सड़क किनारे व्यापारी को फेंककर बदमाश हुए फरार, व्यापारी को होश आने पर परिजनों को दी सूचना, फर्रुखाबाद के कोतवाली मोहम्मदाबाद क्षेत्र की घटना.

मिर्जापुर- विंध्य कॉरिडोर के सभी मजदूर धरने पर बैठे, विंध्य कॉरिडोर में काम कर रहे मजदूरों का आरोप, स्थानीय लोगों ने अभद्रता और मारपीट की- मजदूर, गेट नहीं खोलने पर मारपीट कर धमकी दी- मजदूर, मजदूर काम रोक कर गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं , जब तक गिरफ्तार नहीं होगी, काम ठप रहेगा- मजूदर, मिर्जापुर के मां विंध्यवासिनी मंदिर के पास का मामला.

फतेहपुर- मां से कहासुनी के बाद बेटी ने आत्महत्या की, बेटी ने फांसी लगा कर की आत्महत्या, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, फतेहपुर के औंग थाना क्षेत्र का मामला.

वाराणसी- ज्ञानवापी परिसर में 9वें दिन का ASI सर्वे खत्म, कल फिर होगा ज्ञानवापी परिसर में ASI सर्वे, रोजाना 2 शिफ्ट में हो रहा परिसर में ASI सर्वे, सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक हो रहा ASI सर्वे.

कानपुर- ट्रक ने बाइक सवार युवक को रौंदा, हादसे में युवक की मौके पर हुई मौत, पुलिस ने चालक को हिरासत में लिया, बर्रा थानाक्षेत्र के बर्रा-7 हाईवे का मामला.

गोंडा – पैदल जा रहे युवक को अज्ञात वाहन ने रौंदा, युवक की घटनास्थल पर हुई दर्दनाक मौत, हादसे के बाद वाहन मौके से हुआ फरार, नगर कोतवाली के मारुति चौराहे की घटना.

रामपुर – सपा नेता आजम खान ने सेशन कोर्ट में की अपील, MP-MLA कोर्ट से मिली सजा के खिलाफ अपील की, हेट स्पीच मामले में आजम को 2 साल की सजा, 3 सप्ताह पहले MP-MLA कोर्ट ने सजा सुनाई थी.

अयोध्या- बर्तन नहीं लाने पर पत्नी ने आत्महत्या की , पति द्वारा बर्तन नहीं लाने से नाराज थी पत्नी, कई दिनों से पत्नी बर्तन लाने के लिए बोल रही थी, थाना इनायतनगर के शाहगंज बाजार का मामला.

अयोध्या- पहली पत्नी रहते हुए दूसरी पत्नी लाने पर बवाल, पहली पत्नी ने पति,दूसरी पत्नी पर दर्ज कराया केस, थाना रौनाही के कोला शरीफ गांव का मामला.

अलीगढ़- तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी में मारी टक्कर, हादसे में व्यक्ति की मौके पर दर्दनाक मौत, पुलिस ने ट्रक समेत चालक को किया गिरफ्तार, इगलास कोतवाली इलाके के कस्बा की घटना.

सुल्तानपुर- कल से लापता युवक का नहर से शव बरामद, घर में विवाद के बाद नहर नहर में कूदा था युवक, कड़ी मशक्कत के बाद नहर से बरामद हुआ शव, धम्मौर थाना क्षेत्र के लौहर पश्चिम गांव का मामला.

हरिद्वार- सीएम पुष्कर सिंह धामी वेद निकेतन आश्रम पहुंचे, अखाड़ा परिषद अध्यक्ष, साधु संतों से आशीर्वाद लिया, सीएम पुष्कर धामी ने उत्तराखंड में आपदा पर बोले, पिछले 72 घंटे में काफी मानसून सक्रिय रहा है-सीएम, अतिवृष्टि से कई जिलों में भारी नुकसान हुआ-सीएम, सड़कें-पेयजल लाइन को नुकसान,जनहानि भी हुई-सीएम, 4 दिन मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है-CM.

रुद्रपुर – 55 लाख की स्मैक के साथ तस्कर अरेस्ट, यूपी से लाकर पहाड़ में करता था सप्लाई, पुलिस और ANTF कुमाऊं यूनिट ने पकड़ा, पूछताछ में 2 साथियों के नाम उजागर किए.

देहरादून- अनियंत्रित ट्रक ने कई वाहनों में मारी टक्कर, गंभीर घायल स्कूटी सवार की हुई मौत, दून अस्पताल में इलाज के दौरान मौत, पटेलनगर थाने के मोहब्बेवाला का मामला.

दिल्ली- बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिले संजय निषाद, मंत्री संजय निषाद ने बीजेपी अध्यक्ष से की मुलाकात, संजय निषाद के सांसद प्रवीण निषाद भी रहे मौजूद, निषाद राज प्रतिमा अनावरण में आने का दिया न्यौता, निषाद पार्टी की अन्य राज्यों में विस्तार पर हुई चर्चा, छत्तीसगढ़ में चुनाव लड़ने की इच्छा जता चुके हैं निषाद.

दिल्ली- WFI के अध्यक्ष पद के चुनाव पर लगी रोक, हरियाणा HC ने कल की वोटिंग पर रोक लगाई, 12 अगस्त को होने वाली वोटिंग पर लगी रोक.

दिल्ली- असम परिसीमन को लेकर चुनाव आयोग का ऑर्डर , 19 विधानसभा और 1 लोकसभा सीट में बदलाव

दिल्ली- कांग्रेस सांसद राहुल गांधी कल वायनाड जाएंगे, वायनाड में राहुल गांधी जनसभा को करेंगे संबोधित

दिल्ली- लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज में लगी आग, फायर ब्रिगेड की 7 गाड़ियां मौके पर पहुंची, कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *