लखनऊ- रील बनाने के चक्कर में इंदिरा नहर में गिरी युवती,

➡लखनऊ- रील बनाने के चक्कर में इंदिरा नहर में गिरी युवती, बहनों के साथ घूमने इंदिरा नहर आई थी युवती, रील बनाने में पैर स्लिप होने नहर में जा गिरी, बहनों की चीख पुकार के बाद राहगीर भी पहुंचे, गोताखोरों की मदद से युवती को तलाशा जा रहा, बीबीडी थाना क्षेत्र के इंदिरा नहर की घटना.

➡लखनऊ- सॉल्वर गैंग के 2 सदस्यों की हुई गिरफ्तारी, यूपी एसटीएफ ने देहरादून से किया गिरफ्तार, अभ्यर्थियों से मोटी रकम लेकर देते थे प्रश्नपत्र, बिहार के रहने वाले राहुल कुमार,रितेश कुमार अरेस्ट, देहरादून की सहस्त्रधारा रोड से हुई गिरफ्तारी.

➡लखनऊ-गर्मी बढ़ते ही बिजली की आवाजाही हुई शुरू, चौक में बिजली आने और जाने से लोग परेशान, बिजली जाने से चौक के कई इलाके अंधेरे में डूबे, नूरबाड़ी,मंसूर नगर,कश्मीरी मोहल्ले में बिजली संकट.

➡लखनऊ-रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का कल का कार्यक्रम, सुबह 11.05 बजे प्रदेश कार्यालय से निकालेंगे रोड शो, दोपहर 12.10 बजे कलेक्ट्रेट पहुंचकर करेंगे नामांकन, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक भी साथ रहेंगे मौजूद.

➡लखनऊ- बंदरों के आतंक से परेशान ग्रामीण, लोगों को काटकर घायल कर रहे बंदर, बुजुर्ग महिला को बंदरो नें बनाया निशाना, बंदर के काटने से महिला गंभीर घायल, आक्रोशित ग्रामीणों ने SDM से शिकायत की, सुशांत गोल्फ सिटी के अहिरन ढकवा का मामला.

➡लखनऊ- बीएसपी ने 3 और प्रत्याशी घोषित किए, आजमगढ़ से साहिबा अंसारी बीएसपी प्रत्याशी, अमेठी से रवि प्रकाश मौर्य बीएसपी प्रत्याशी, संतकबीर नगर से सैय्यद दानिश को टिकट.

➡बलरामपुर-तेंदुए के हमले से दस वर्षीय बच्चा घायल, बच्चे को इलाज के लिए कराया गया भर्ती, झाड़ियां में छिपे तेंदुए ने किया बच्चे पर हमला, बलरामपुर जिले के थाना तुलसीपुर क्षेत्र का मामला

➡फतेहपुर- चूल्हे की चिंगारी से लगी आग ने मचाई तबाही, एक घर से फैली आग ने 7 घरों को लिया चपेट में, सात घरों की गृहस्थी और सामान जलकर राख, जवानों ने जान की परवाह किए बिना बुझाई आग, खखरेरू थाना क्षेत्र मकसूदनपुर गांव की घटना.

➡बुलंदशहर-भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट, एक पक्ष पर धारदार हथियार से हमला, 2 युवक घायल, परिजनों ने घायलों को निजी अस्पताल में कराया भर्ती, मारपीट से गांव में तनाव, पुलिस फोर्स भी तैनात, ग्राम प्रधान समेत आधा दर्जन लोगों पर हमले का आरोप, गौशाला की जमीन पर अवैध निर्माण का प्रधान पर आरोप, अरनिया थाना क्षेत्र के गांव कमालपुर माजरा का मामला.

➡अमेठी -5 साल का मासूम थैलीसीमिया बीमारी से ग्रसित, मासूम पीयूष के इलाज को लेकर परेशान हैं परिजन, अपोलो हॉस्पिटल दिल्ली में चल रहा पीयूष का इलाज , डॉक्टरों ने लगभग 36.5 लाख का बताया है खर्च, परिवार की मदद के लिए विधायक राकेश सिंह आगे आए, आनापुर के गौरीपुर गांव का रहने वाला है पीयूष.

➡बस्ती-सिरफिरे युवक ने महिला पर किया चाकू से हमला, चाकू से हमला करने वाला युवक रिश्तेदारी में आया था, मौसेरे भाई श्याम ने बहन पर चाकू से 2 वार किए, घायल महिला का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा, घटना की जानकारी के बाद पुलिस जांच पड़ताल में जुटी,, दुबौलिया थाना क्षेत्र के उभाई गांव का है मामला.

➡मैनपुरी-सपा सांसद डिंपल यादव का बयान , देश में युवा बेरोजगार हैं,किसान आहत है-डिम्पल, किसान की MSP की मांग पूरी नहीं हो रही है-डिंपल, दबाव की राजनीति का दौर चल रहा है- डिम्पल, वन रैंक वन पेंशन की बात भी झूठी है-डिम्पल, बीजेपी के नेता लगातार झूठ बोल रहे है-डिंपल, देश की जनता इनकी सच्चाई समझ गई है-डिंपल, जब हमें राम बुलाएंगे हम अयोध्या जाएंगे-डिंपल, हम जनता के बीच जाकर चुनाव लड़ रहे हैं-डिंपल.

➡अमेठी -सड़क हादसे में भाई बहन की दर्दनाक मौत, महिला समेत 3 लोग गंभीर रूप से घायल, तेज रफ्तार 2 बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत, घायलों को इलाज के लिए CHC तिलोई भेजा , मोहनगंज कोतवाली की बड़ी नहर की घटना.

➡सोनभद्र-हाईटेंशन बिजली के तार की चपेट में आकर मजदूर की मौत, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में पेंटिंग करते समय मौत, हाईटेंशन तार की चपेट में आकर सर हुआ धड़ से अलग , घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में मचा कोहराम, राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के जीजीआईसी कॉलेज की घटना.

➡गोंडा -नाबालिक को प्रेमजाल में फंसा पोस्ट की वायरल, नाबालिग के नाम से बनाया फर्जी फेसबुक अकाउंट, फेसबुक अकाउंट बनाकर पोस्ट की वायरल, वायरल पोस्ट को लेकर परिवार पहुंचा थाने , एफआईआर दर्ज करने को लेकर थाने बैठी मां , पुलिस दे रही मुकदमे का हवाला पर केस दर्ज नहीं, धानेपुर थाना क्षेत्र के कस्बे का मामला.

➡आगरा -गेंहू की कटी फसल में लगी आग, 4 बीघा गेंहू की कटी फसल में लगी आग, ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने का किया प्रयास, आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हुआ, इरादत नगर के मोतीपुरा गांव की घटना.

➡आगरा – सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का आगरा दौरा कल, गठबंधन प्रत्याशी सुरेश चंद्र कर्दम के समर्थन में करेंगे सभा, आगरा जीआईसी मैदान में होगी जनसभा, दोपहर 3 बजे जीआईसी मैदान पहुंचेंगे अखिलेश यादव, 4 बजे खेरिया एयरपोर्ट से लखनऊ के लिए होंगे रवाना.

➡बदायूं – टूर पर आए स्कूल के तीन छात्र गंगा में डूबे, मौके पर पहुंची पीआरबी पुलिस ने दो छात्रों को बचाया, पुलिस ने गोताखोरों की ममद से 2 को सकुशल बचाया, एक इंटर के छात्र आरब की तलाश अभी की जा रही है, दिल्ली पब्लिक स्कूल अलीगढ़ के छात्र टूअर पर गए थे, बदायूं के उसैहत थाना क्षेत्र के अटेना गंगा घाट की घटना.

➡प्रतापगढ़- लिफ्ट देकर महिला के साथ किया गैंग गैंगरेप, गांव के 3 युवकों ने रेप की वारदात को दिया अंजाम, शोर मचाने पर महिला को पीटकर भाग निकले, बेटे के साथ बाइक से घर जा रही थी महिला, महिला को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा, पुलिस ने केस दर्ज कर 2 आरोपी को किया अरेस्ट, कोतवाली देहात इलाके में महिला के साथ गैंगरेप.

➡उन्नाव-बस और ट्रक की जोरदार भिड़ंत का मामला, हादसे में मृतकों की संख्या बढ़कर 8 पहुंची, CHC सफीपुर,जिला अस्पताल में भर्ती हैं घायल, सफीपुर कोतवाली के जमालुद्दीन में हुआ हादसा

➡बाराबंकी -अज्ञात कारणों से गेहूं की फसल में लगी आग, करीब 15 बीघा गेहूं की फसर जलकर हुआ राख, फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर पाया काबू, थाना लोनी कटरा के बंधवा खेड़ा गांव का मामला

➡झांसी -संदिग्ध हालत में रेलवे लाइन पर युवक का मिला शव, GRP पुलिस ने शव की शिनाख्त कर पोस्टमार्टम को भेजा , मानसिक विक्षिप्त बताया जा रहा है मृतक युवक, बरुआसागर थाना क्षेत्र में रेलवे लाइन का मामला

➡रायबरेली-संदिग्ध परिस्थितियों में लगी भीषण आग, आग लगने से घर गृहस्थी जलकर हुई खाक, आग की चपेट में आये मवेशी,दो मवेशियों मौत, फायर विभाग की टीम ने आग पर पाया काबू, हरचंदपुर थाना क्षेत्र के लखनौवा गांव की घटना.

➡दिल्ली- कल CM केजरीवाल से नहीं मिल पाएंगी सुनीता केजरीवाल, तिहाड़ जेल ने सुनीता केजरीवाल की अनुमती रद्द की, CM केजरीवाल की पत्नी को मिलने की इजाजत रद्द की, तिहाड़ जेल प्रशासन ने अभी कोई कारण नहीं बताया है.
——————————————————————————————
——————————————

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *