लखनऊ- लिव इन रिलेशन में रह रही युवती की हत्या

लखनऊ- मौसम विज्ञान विभाग ने जारी की बारिश की चेतावनी,प्रदेश के दो दर्जन से अधिक जिलों में बारिश का अलर्ट,लखनऊ, कानपुर नगर, अमेठी, रायबरेली में बारिश का अलर्ट,बांदा, चित्रकूट जिलों में भी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी,सहारनपुर, प्रतापगढ़, बाराबंकी, प्रयागराज में येलो अलर्ट जारी,कौशांबी, फतेहपुर, कानपुर देहात, हमीरपुर में येलो अलर्ट जारी,महोबा, ललितपुर, जालौन, आजमगढ़, चंदौली में बारिश का अलर्ट,गाजीपुर, जौनपुर, कौशांबी में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया.

लखनऊ- चंद रुपयों के खातिर KGMU के नाम इस्तेमाल,KGMU के नाम इस्तेमाल कर रहे कथित डॉक्टर,ट्रॉमा में ICU बेड न होने पर अपने अस्पताल ले जाने को कहा,ट्रॉमा के कथित डॉक्टर का ऑडियो हुआ वायरल,केजीएमयू प्रशासन ने दिए जांच करने के आदेश,ट्रॉमा सेंटर में गंभीर मरीज को वेंटिलेटर नहीं मिला,डॉक्टर के इशारे पर निजी अस्पताल ले जाने का आरोप,मरीज को गोमतीनगर स्थित निजी अस्पताल ले गया.

लखनऊ- टाटा की तरह बनेगा कैंसर संस्थान चक गंजरिया में,मुंबई के टाटा की तर्ज पर विकसित करने का मामला,संस्थान का प्रस्ताव उच्च अधिकारियों को भेजा गया,अगले महीने से इस सुविधा के लिए कार्य होगा शुरू,जनरल के साथ भुगतान आधारित इलाज की व्यवस्था ,कैंसर संस्थान में इलाज की सुविधाओं को लेकर इजाफा,मौजदा समय में करीब 250 बेड हो रहे हैं संचालित ,ओपीडी में रोजाना 200 नए पुराने मरीज आ रहे हैं ,गोमती नगर में मौजूद है कल्याण सिंह कैंसर संस्थान.

लखनऊ- लिव इन रिलेशन में रह रही युवती की हत्या,युवती के पार्टनर रिषभ ने गोली मारकर हत्या की,सुशांत गोल्फ सिटी के पैराडाइज क्रिस्टल अपार्टमेंट में मर्डर,फ्लैट संख्या 203 में रिया गुप्ता, रिषभ सिंह रहते थे,आपसी विवाद में रिषभ ने रिया का मर्डर कर दिया,हत्या के बाद फ्लैट बंद कर भाग निकला आरोपी,पुलिस की गिरफ्त में रिषभ सिंह, पूछताछ जारी,रिया ने शादी का दबाव बनाया तो रिषभ ने गोली मारी.

लखनऊ- सपा का 2024 को लेकर लगातार मंथन जारी,बुंदेलखंड से शुरू हुई है दूसरे दौर की यात्रा,वास्तविक स्थितियों का जायजा ले रहे अखिलेश,मुंबई में जल्द होगी I.N.D.I.A गठबंधन की बैठक,बैठक में सपा अध्यक्ष को मिल सकती अहम जिम्मेदारी,सपा अध्यक्ष मजबूत-कमजोर सीटों का ले रहे जायजा.

लखनऊ- प्रशासनिक अधिकारी का फर्जीवाड़ा आया सामने,फर्जी दस्तावेज पर चलवा दी एयर एंबुलेंस,चौक से गोमतीनगर चलवा दी एयर एंबुलेंस,अधिकारी ने फर्जी बिल लगाकर किया क्लेम,कर विभाग के प्रशासनिक अधिकारी ने किया खेल,घर से अस्पताल लाने के लिए एयर एंबुलेंस का लगाया था बिल,विभाग की ओर से हुई जांच में खुलासे पर FIR दर्ज,विभूतिखंड थाना में दर्ज कराई गई एफआइआर.

लखनऊ- अंसल बिल्डर पर लगा 51 लाख रुपए का हर्जाना,राज्य उपभोक्ता विवाद एवं प्रतिशोध आयोग ने दिया आदेश,अंसल ने तय समय पर निर्माण पूरा करके नहीं दिया आवास,1.12 करोड़ का ब्याज, 51.77 लाख जुर्माने का आदेश दिया.

लखनऊ- स्कूल में छात्रा के साथ शिक्षक ने किया दुष्कर्म,स्कूल लैब में टीचर ने छात्रा के साथ किया दुष्कर्म,छात्रा के परिजन की तहरीर पर मुकदमा हुआ दर्ज,छात्रा को मोबाइल पर भेजता था अश्लील मैसेज,पारा स्थित बुद्धेश्वर इलाके के निजी स्कूल का मामला.

वाराणसी- वाराणसी में युवक का गला रेतकर निर्मम हत्या,धारदार हथियार से युवक अमित पांडे की हत्या,ढाबा संचालक के बेटे की हत्या से ग्रामीणों में आक्रोश,हत्या से आक्रोशित ग्रामीणों ने हाइवे को किया जाम,मौके पर पहुंची पुलिस टीम और आलाधिकारी,ग्रामीणों को समझाने में जुटे आलाधिकारी,मुर्जामुराद थाना क्षेत्र के रूपापुर की घटना.

नोएडा- पीएम के स्पीच ट्रांसलेटर के घर चोरी,स्पीच ट्रांसलेटर रामकुमार के घर चोरी,घर की नौकरानी ही 10 लाख लेकर फरार,दूध में नशीला पदार्थ पिलाकर की चोरी,घर से 10 लाख कैश लेकर नौकरानी फरार,नौकरानी और उसके पति की तलाश जारी,फेज़ 2 थाना क्षेत्र स्थित सेक्टर 93 की घटना.

मेरठ- मेरठ मेडीकल कॉलेड में शर्मनाक वारदात,महिला मरीज की मासूम बेटी से रेप का प्रयास,दूसरे मरीज के तीमारदार ने की ओछी हरकत,दरिंदे के चंगुल से बची मासूम बेटी खौफजदा है,वारदात के बाद बीमार को लेकर गया परिवार,मेडिकल थाने में आरोपी के खिलाफ शिकायत,पीड़िता की मां के फ्रैक्टर का होना था ऑपरेशन,अस्पताल की तीसरी मंजिल पर हड्डी वार्ड की घटना.

हमीरपुर- एक पखवारे में चिकन पॉक्स से 3 मासूमों की मौत,चिकन पॉक्स बीमारी से गांव में दहशत का माहौल,आधा दर्जन से अधिक मासूम चिकन पॉक्स से पीड़ित,स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव पहुंचकर सैंपल लेने में जुटी,ग्रामीणों ने स्वास्थ्य विभाग पर लगाए लापरवाही के आरोप,जांच के बाद पता लगेगा मासूमों की मौत का कारण-CMO,राठ कोतवाली क्षेत्र के कैथी गांव का मामला.

रायबरेली- वसूलीबाज दारोगा पर एसपी ने की कार्रवाई,आरोपी दारोगा पर दर्ज किया गया मुकदमा,एसपी ने दारोगा सुरेंद्र सिंह को किया सस्पेंड,सीओ की जांच में दोषी मिले दारोगा सुरेंद्र सिंह ,आरोपी को थाने से छोड़ने के नाम पर की थी वसूली,आरोपी के परिजनों से दारोगा ने वसूले 3.50 लाख,शिकायत के बाद एसपी ने बैठाई थी जांच,नसीराबाद थाने में तैनात था दारोगा सुरेंद्र सिंह.

हापुड़- हापुड़ एसपी ने लापरवाही पर की बड़ी कार्रवाई,एसपी ने महिला इंस्पेक्टर को किया सस्पेंड,दुष्कर्म की विवेचना में लापरवाही की गई थी,समय से विवेचना पूरी न करने पर कार्रवाई,थाना सिंभावली में तैनात थी इंस्पेक्टर मनु सक्सेना.

चमोली- उत्तराखंड के चमोली जिले में बादल फटा,थराली के सोल क्षेत्र में एक बार फिर बादल फटा,अतिवृष्टि/बादल फटने की घटना की सूचना,पिंडर नदी उफान पर आने से लोगों में दहशत है,स्थानीय पुलिस की टीम राहत कार्य में जुटी है,लोगों को सुरक्षित रहने के लिए जागरुक कर रही पुलिस,थराली कस्बे के पास पिंडर नदी का प्रवाह क्षेत्र है,जलस्तर बढ़ने से लोगों में खौफ का माहौल बना.

दिल्ली- राहुल गांधी ने लेह लद्दाख का दौरा बढ़ाया,अब 25 अगस्त तक लद्दाख में रहेंगे राहुल,राजीव गांधी की जयंती पेंगोंग में मनाएंगे राहुल,राजीव गांधी को श्रद्धांजलि देंगे राहुल गांधी,अपने प्रवास के दौरान कारगिल स्मारक जाएंगे राहुल,युवाओं के साथ बातचीत करेंगे राहुल गांधी.
————————————————————————————
——————————————

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *