*लखनऊ : विधायक बेदीराम को MP-MLA कोर्ट से बड़ा झटका*
MP-MLA कोर्ट में विधायक बेदीराम हुए थे पेश
विपुल दुबे समेत सभी 18 आरोपी कोर्ट में पेश हुए
MP-MLA कोर्ट ने आरोपियों की डिस्चार्ज अर्जी की खारिज
सभी 18 आरोपियों पर कोर्ट ने तय किए आरोप
पेपर लीक मामले का ट्रायल हुआ शुरू
2006 में रेलवे में ग्रुप डी की परीक्षा में हुई थी सेंधमारी
कृष्णा नगर कोतवाली में STF ने दर्ज कराई थी फिर
बाद में सभी के खिलाफ कोर्ट में दाखिल हुई थी चार्जशीट
गैंगस्टर सहित अन्य मामले में दाखिल हुई थी चार्जशीट.