लखनऊ- विवेक तिवारी कांड को लेकर बीजेपी के कई विधायकों में नाराजगी, माया ने भी छोड़ा तीर

प्रशांत लखनऊ 1 अक्टूबर सियासी गलियारे में एप्पल के सबसे मैनेजर विवेक तिवारी का हत्याकांड अभी भी उछल रहा है। आज बसपा सुप्रीमो मायावती में योगी सरकार पर इस मामले में निशाना। साधा माया ने कहा कि योगी के राज में ब्राह्मणों का शोषण हो रहा है, वहीं विवेक तिवारी कांड को लेकर भाजपा के करीब 13 विधायकों ने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए योगी को पत्र लिखा है। बीजेपी सांसद कलराज मिश्र की इस मामले में नाराजगी जाहिर कर चुके हैं।
आपको बता दें कि आज मृतक विवेक तिवारी की पत्नी कल्पना ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की है मुख्यमंत्री ने पीड़ित परिवार को हर संभव मदद देने का भरोसा दिया है सरकार की ओर से ₹2500000 की आर्थिक मदद दी गई है इसके अलावा आवास का भी आश्वासन दिया गया है।
एप्पल की मैनेजर विवेक तिवारी को गोमती नगर विस्तार में शुक्रवार की देर रात पुलिसकर्मी की गोली लगने से मौत का शिकार होना पड़ा था इस मामले में भाजपा सरकार को राजनीतिक तौर पर घेरने के लिए सपा और बसपा ने निशाने साधे हैं मायावती ने कहा कि योगीराज में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है विवेक तिवारी की मौत से साफ है कि ब्राह्मणों का शोषण किया जा रहा है।
राजनीतिक तीर छोड़ने की दिशा में सपा अध्यक्ष भी पीछे नहीं है। अखिलेश यादव ने कहा कि कानून व्यवस्था को लेकर कोई टिप्पणी करना बेकार ही होगा ।यहां कानून का राज ही नजर नहीं आता है।
विवेक तिवारी हत्याकांड के बाद राजनीतिक तौर पर भाजपा को घेरने का विपक्षी दल कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं। इस मामले में पार्टी की चिंता उनकी अपने विधायकों की नाराजगी है सूत्रों के अनुसार करीब एक दर्जन से ज्यादा विधायकों ने योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर इस मामले में अपने नाराजगी जाहिर की है वहीं सांसद कलराज मिश्र पहली कह चुके हैं कि हत्याकांड पुलिस पर धब्बा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *