लखनऊ: 31 मार्च से संचालित होगा एयरपोर्ट का टर्मिनल 3
लखनऊ एयरपोर्ट के टर्मिनल 3 शुरू होंगी उड़ानें
पीएम मोदी ने किया था टर्मिनल 3 का उद्घाटन
टर्मिनल 3 को 2,400 करोड़ की लागत से बनाया गया
टर्मिनल 3 पर 80 लाख यात्रियों के संचालन की क्षमता
दूसरे चरण के अंत में प्रति वर्ष 1.3 करोड़ यात्री होगी
नए निर्मित रेंप से यात्री बोर्डिंग गेट 7 से 13 जाएंगे.
दिल्ली- केजरीवाल के खिलाफ PIL पर कल सुनवाई, दिल्ली हाईकोर्ट में कल PIL पर होगी सुनवाई, केजरीवाल को CM पद से हटाने के लिए PIL.
मैनपुरी : ऑटो का टायर फटने से पेड़ से टकराया,ऑटो सवार सुभाष की मौत, कई लोग घायल ,ज़िला अस्पताल में घायलों का इलाज जारी ,एलाऊ के ग्राम चौहानपुर के पास की घटना.
प्रवर्तन निदेशालय ने उत्तराखंड के पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत को फिर से PMLA के तहत समन जारी कर पूछताछ के लिए बुलाया है. ईडी ने हरक सिंह रावत को वन विभाग की जमीन कर अवैध कब्जे और पेड़ काटने के मामले में समन जारी किया है. ये समन 2 अप्रैल के लिए है. इससे पहले समन पर हरक सिंह रावत ED के सामने पेश नहीं हुए थे.
फतेहपुर: यमुना नदी में डूबे तीन दोस्त, 2 की मौत,एक युवक को गोताखोरों ने जीवित बचाया,यमुना नदी में नहाने गए थे तीनों दोस्त ,गाजीपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले थे तीनों,औगासी पुल के पास यमुना नदी का मामला.
रायबरेली: बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत,अज्ञात वाहन की टक्कर से हुई मौत,स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी सूचना ,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेजा,भदोखर क्षेत्र के कुचारिया के पास की घटना.