लखनऊ : 4 जून को रमाबाई मैदान में लोकसभा चुनाव की मतगणना*
डीएम ने काउंटिं ड्यूटी में लगे कर्मचारियों की कराई ट्रेनिंग
किसी कर्मचारी को मोबाइल रखने की नहीं होगी इजाजत
काउंटिंग ड्यूटी में लगे कर्मचारियों की फर्स्ट ट्रेनिंग पूरी
सेकेंड ट्रेनिंग अब 3 जून को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में होगी
4 जून को सुबह कर्मचारियों को रमाबाई पहुंचना होगा
4 जून को काउंटिंग को लेकर प्रशासन ने की पूरी तैयारी
काउंटिंग स्थल से 100 मीटर की परिधि में रहेगी बैरिकेटिंग
हर बार की वोटो की गिनती के बाद रुझान अलाउंस होंगे
लखनऊ ; टीले वाली मस्जिद की याचिका हुई खारिज,मुस्लिम पक्ष में दाखिल की थी याचिका*
कोर्ट ने याचिका को ख़ारिज कर दिया
मामले में 11 जुलाई को सर्वे कमीशन सुनवाई करेगा
21 जनवरी 1975 से वक़्फ़ में दर्ज मस्जिद की ज़मीन
उत्तर प्रदेश सुन्नी सेंट्रल वक़्फ़ बोर्ड ने किया है दावा
गोंडा ,: कर्नलगंज हादसे पर सियासत गरमाई ,कैसरगंज गठबंधन प्रत्याशी पहुंचे पीड़ित के घर,निंदूरा गांव पहुंचकर पीड़ितों को दी सांत्वना ,गठबंधन प्रत्याशी भगत राम मिश्रा की मांग ,पीड़ित परिवार के लिए सरकार से मांगे 50-50 लाख ,भाजपा प्रत्याशी के काफिले से कल हुआ हादसा,हादसे में बाइक सवार दो युवकों की गई थी जान ,कैसरगंज से भाजपा प्रत्याशी हैं करन भूषण