➡लखनऊ- ADCP गोपीनाथ सोनकर ने निरीक्षण किया, बीकेटी थाने के माल खाने, बैरक की स्थिति देखी, लेखीकरण, शिकायत निस्तारण की प्रक्रिया जांच की, साफ‑सफाई, रखरखाव,अभिलेख सुरक्षा के सख्त निर्देश
➡वाराणसी- पीएम मोदी ने की देवव्रत महेश रेखे की तारीफ, वल्लभराम शालिग्राम सांगवेद विद्यालय में दंडक्रम पारायण, यह काम 200 साल में पहली बार काशी में हुआ, 2 अक्टूबर से 30 नवंबर तक दंडक्रम पारायण, अहिल्यानगर के निवासी वेदमूर्ति देवव्रत महेश रेखे, महेश रेखे ने जो किया वह पीढ़ियां याद रखेंगी-PM।
➡सीतापुर- नवोदय विद्यालय खैराबाद पहुंचे डीएम, DM ने लगाई छात्रों के साथ पाठशाला, छात्रों से वार्ता कर DM ने सुनी समस्याएं, 15 दिनों में निस्तारण का दिया निर्देश, किचन प्रभारी पर अनुशासनिक कार्रवाई के निर्देश।
➡चित्रकूट- मुख्य मार्ग पर गंदे पानी से जलभराव, जलभराव से ग्रामीणों को आवागमन में दिक्कत, प्रधान, सचिव पर अनदेखी करने का आरोप, रामनगर ब्लॉक ग्राम पंचायत भखरवार का मामला।
➡चंदौली- डीडीयू नगर में यातायात व्यवस्था फेल, जीटीआर ब्रिज से गल्ला मंडी तक भीषण जाम, दो किलोमीटर जाम से लोगों को हुई परेशानी।
➡मैनपुरी- सपा महासचिव रामगोपाल यादव भोगांव पहुंचे, SIR की बैठक में कार्यकर्ताओं को किया जागरूक, सपा के कई नेता और कार्यकर्ता बैठक में मौजूद।
➡अमरोहा – संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता हुई लापता, विवाहिता के भाई ने पति पर लगाया हत्या आरोप, शादी के बाद से पति पर मारपीट का आरोप, विवाहिता के भाई ने SP से की शिकायत, पति पर हत्या कर शव छिपाने का गंभीर आरोप, पुलिस से बरामदगी और कड़ी कार्रवाई की मांग, नगर कोतवाली क्षेत्र के अहमदनगर का मामला
➡चित्रकूट – मऊ तहसील के रेड़ी भुसौली में अवैध मौरंग खनन, मिर्जापुर के सुनील पांडेय के नाम मौरंग का पट्टा, रोजाना 200 से अधिक ओवरलोड ट्रकों से परिवहन, रात-दिन खनन, NGT के नियमों की उड़ी धज्जियां, जलधारा में बेंच बनाकर अवैध खनन किया जा रहा, हर्ष इंटरप्राइजेज फर्म को खनन विभाग का संरक्षण, बियावल घाट में अवैध खनन कर चुका पट्टाधारक, आधा दर्जन हैवी पोकलैंड मशीनों से अवैध खनन
➡अलीगढ़- दादा लाई जमीन पर कब्जे की DM से शिकायत, पीड़ित महिला ने DM ऑफिस पहुंचकर की शिकायत, फर्जी वसीयत कर जमीन पर किया अवैध कब्जा , पीड़िता ने देवर के लड़कों पर लगाया कब्जे का आरोप, डीएम ने महिला को कार्रवाई कर दिया भरोसा , थाना लोधा इलाके के बरोठ छजमल का मामला
➡प्रयागराज – माघ मेला 2025-26 के आयोजन को लेकर गंगा पूजन, मेला प्राधिकरण की ओर संगम नोज पर गंगा पूजन, माघ मेले के सकुशल,निर्विघ्न संपन्न होने की कामना, कमिश्नर प्रयागराज सौम्या अग्रवाल ने किया गंगा पूजन, CP जोगिंदर कुमार,डीएम मनीष कुमार वर्मा रहे मौजूद, दंडी बाडा के लिए जमीन आवंटन कार्य भी शुरू हुआ
15 फरवरी महाशिवरात्रि के पर्व तक चलेगा माघ मेला
➡कौशांबी- चाय की दुकान में जमकर मारपीट , मामूली विवाद को लेकर हुई मारपीट, मंझनपुर के कादीपुर पेट्रोल पंप के पास का मामला
➡बरेली- 5 हजार रिश्वत लेते इंस्पेक्टर अरुण कुमार अरेस्ट, एंटी करप्शन टीम ने 5 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा, बिजली चोरी के मुकदमे में जमानत को मांगी रिश्वत, पीड़ित सुभाष शर्मा की शिकायत के बाद अरेस्टिंग, कोतवाली में दर्ज कराया इंस्पेक्टर के खिलाफ मुकदमा
➡बिजनौर- 17 दिन से लापता 2 नाबालिग छात्राओं का मामला , पुलिस दोनों लड़कियों की बरामदगी के प्रयास में जुटी , 3 स्टेट के 70 रेलवे स्टेशनों पर पुलिस की तलाश जारी , सभी रेलवे स्टेशनों की CCTV पुलिस ने किए चेक , दोनों छात्राएं रतलाम रेलवे स्टेशन के CCTV में कैद, सर्विलांस, SOG टीम भी कर रही लड़कियों की तलाश
शहर कोतवाली के झालरी-जनदरपुर गांव का मामला
➡अलीगढ़ – 3 साइबर ठगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, साइबर थाना,महुआ खेड़ा पुलिस ने की गिरफ्तारी, करीब 63 एक्टिव और नये सिम किये बरामद, पासबुक, चेकबुक, रजिस्टर व 2 बाइकें भी बरामद
➡बरेली- एवान-ए-फरहत और गुड़ मैरिज हॉल का ध्वस्तीकरण, बीडीए के 2 बुलडोजरों से तोड़फोड़ की कार्रवाई शुरू, विरोध कर रही महिलाओं को पुलिस ने किया नजरबंद, मौके पर भारी भरकम पुलिस फोर्स की तैनाती, बारादरी थाना क्षेत्र के सूफी टोला में बुलडोजर कार्रवाई
➡नोएडा – यमुना प्राधिकरण के अधिकारी से साइबर ठगी , 1 करोड़ 25 लाख रुपये की साइबर ठगी हुई, महिला ने पहले 40 हजार का निवेश कराया, निवेश करवाकर दिया था 8 हजार का मुनाफा , 10 महीने में इन्वेस्ट कराए 1 करोड़ 25 लाख , ऐप में डबल पैसा दिखाकर कई बार कराया निवेश, विथड्रॉ करने पर टैक्स के नाम पर और जमा कराए, ऐप में ढाई करोड़ दिखा, एक भी रुपये नहीं निकला, यमुना प्राधिकरण में सीनियर मैनेजर है पीड़ित , अधिक मुनाफा कमाने के लिए लूटा दिए करोड़ों , साइबर थाने में अफसर ने दर्ज कराई FIR
➡अलीगढ़ – डग्गेमार बस ने कार को रौंदा, क्षतिग्रस्त, यमुना एक्सप्रेसवे पर कार को रौंदा, बस, कार को थाने में खड़ा कराया गया, गैलेक्सी नाम से चलती हैं डग्गेमार बसें, टप्पल थाना इलाके के नोएडा कट की घटना
