लखनऊ – CM योगी ने प्रयागराज महाकुंभ को लेकर समीक्षा की,स्वच्छता, सुरक्षा, सुविधा का मानक होगा महाकुंभ,सनातन संस्कृति से साक्षात्कार कराने का सुअवसर,महाकुंभ के लिए पूरी दुनिया में उत्सुकता है,भारत की ग्लोबल ब्रांडिंग का माध्यम बनेगा महाकुंभ,वर्ष 2019 में कुंभ का सफल आयोजन हुआ था,इस बार लोगों की अपेक्षाएं हमसे और अधिक,2019 में 3200 हेक्टेयर में फैला था मेला क्षेत्र,इस बार 4000 हेक्टेयर से अधिक क्षेत्रफल में विस्तार,डेढ़ लाख से अधिक शौचालय,10 हजार कर्मचारी तैनात,महाकुंभ से जुड़ी परियोजनाएं अक्टूबर तक पूरी हो
संगम से 5 किमी से अधिक दूर न हो पार्किंग
रोड, रेल और एयर की बेहतरीन कनेक्टिविटी
महाकुंभ के लिए 7000 बसें चलाने की तैयारी
सुल्तानपुर – गल्ला व्यापारी की गोली मारकर हत्या का मामला,पोस्टमार्टम के बाद परिजनों ने किया अंतिम संस्कार,अधिकारियों ने मांगों को पूरी करने का दिया आश्वासन,आश्वासन के बाद अंतिम संस्कार को राजी हुए परिजन,कूरेभार थाना क्षेत्र के गुप्तारगंज बाजार का मामला
कानपुर में बुजुर्ग महिला के साथ लूट की वारदात,सफाई कर्मचारी बनकर घर में घुसा था शातिर लुटेरा,बर्रा थाना पुलिस ने दी ऑनलाइन FIR की सलाह,पुलिस ने आसपास के CCTV तक नहीं चेक कराए,बर्रा थाना क्षेत्र में बुजुर्ग महिला के साथ वारदात
मैनपुरी।करंट लगने से 2 लोगों की हुई मौत।।ससुर, बहू को लगा करंट, अचेत होकर जमीन पर गिरे।आनन फानन में परिजन ने दोनों को पहुंचाया अस्पता। जिला अस्पताल में ससुर और बहू को मृत घोषित किया । पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा। थाना औंछा क्षेत्र के गांव किचौरा का मामला.
