लखीमपुर – सोने की ईंट बेचने के नाम पर 15 लाख की ठगी ,मामले में 3 ठगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया,तीनों के पास से ठगी के 7 लाख रुपए भी बरामद ,मामले में पढुआ चौकी इंचार्ज गौरव का हुआ था निलंबन ,अब तीन सिपाहियों पर भी होगी कार्रवाई,चौकी इंचार्ज ने ठगों को छोड़ने के लिए किया था सौदा,छोड़ने के लिए 15 लाख में सौदा किया था,सीओ निघासन को मिली सूचना के बाद हुई कार्रवाई.
मेरठ – जेल से छूटे हिस्ट्रीशीटर ने मांगी प्राचार्य से रंगदारी, CDF लॉ कॉलेज के प्राचार्य से मांगी 1.5 लाख रंगदारी, जनवरी-2024 में भी हिस्ट्रीशीटर ने मांगी थी रंगदारी, जनवरी में जेल गया हिस्ट्रीशीटर बेल पर आया है बाहर, लोहियानगर थाने में हिस्ट्रीशीटर राशिद पर मुकदमा दर्ज.
मेरठ – नगर निगम की लापरवाही से भ्रष्टाचार की फाइल गायब,निरीक्षण करने पहुंचे शहर मेयर को नहीं दी गयी फाइल,कर्मचारियों ने ऑफिस में फाइल न होने का बहाना बनाया,निगम के भ्रष्टाचार पर खीझ उतारने पहुंचे थे मेयर हरिकांत,सोफा, कुर्सी, अलमारियों के फर्जी बिल, अन्य मामले भी हैं,ठेकेदारों, कर्मचारियों पर नगर आयुक्त की नकेल नहीं.
मेरठ – भीषण गर्मी के बीच बदहाल है प्रख्यात नौचंदी मेला,मेले में दुकानदारों ने दुकानें लगाना शुरू कर दी है,अभी तक बिजली ठेकेदार का निर्णय नहीं हो पाया,12 जून को खुलने वाले बिजली,झूला टेंडर हुए रद्द,रीटेंडरिंग के चलते अब 20 जून को खुलेंगे मेला टेंडर,अभी तक पटेल मंडल के कार्यक्रम भी फाइनल नहीं,अफसरों की हीलाहवाली के चलते बदरंग हुआ मेला.