Headlines

ललितपुर – डॉक्टर द्वारा इंजेक्शन लगाने के बाद मासूम की मौत

फतेहपुर – अवैध अतिक्रमण पर गरजा बुलडोजर,होटल सिटी कॉर्नर हुआ जमींदोज,SDM सदर, नायब तहसीलदार, CO सिटी की मौजूदगी में गिरा होटल,नेशनल हाईवे-2 के लोधीगंज बाईपास पर था होटल

ललितपुर – डॉक्टर द्वारा इंजेक्शन लगाने के बाद मासूम की मौत,4 साल के मासूम की मौत से परिवार में मचा कोहराम,परिवार मासूम की बुखार की लेने आया था दवा,डॉक्टर यूआर वर्मा बांसी पर लगे गंभीर आरोप,जखोरा थाना क्षेत्र के ग्राम बांसी का मामला

लखनऊ: 3 नए आपराधिक कानून पर उत्तर प्रदेश के DGP प्रशांत कुमार ने कहा, “…इन तीनों कानूनों को लागू करने के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस ने सभी तैयारियां कर ली थीं… मुझे ये बताने में खुशी हो रही है कि जनपद अमरोहा और बरेली में नए कानून के तहत 2 FIR दर्ज की गई हैं… आज के दिन प्रत्येक थानों में एक विशेष कार्यक्रम चलाया जा रहा है जहां जन प्रतिनिधियों, पुलिस कर्मियों को बुलाकर सभी कानूनों के बारे में बताया जा रहा है।”

दिल्ली: 3 नए आपराधिक कानूनों पर AAP की राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने कहा, ”इन कानूनों से हमारी न्यायिक व्यवस्था और न्यायालयों पर बहुत बोझ बढ़ जाएगा क्योंकि आज से हमारे यहां दो आपराधिक कानून होंगे… भाजपा बिना किसी चर्चा के, 140 से अधिक सांसदों को निलंबित करने के बाद जो कानून लेकर आई है वो हमें वापस पूर्व औपनिवेशिक काल में ले जाएंगे… इन कानूनों को बिना चर्चा के लाना क्यों जरूरी था इसका पता नहीं है। धीरे-धीरे जब ये कानून न्यायालय पहुंचेंगे तब यह वापस लिए जाएंगे।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *