लाखों देशभक्तों की कुर्बानियों से मिली है आजादी, स्वतंत्रता के मूल्यों को पहचानें- डॉ० संदीप सरावगी रिपोर्ट अनिल मौर्य

संघर्ष सेवा समिति द्वारा आयोजित तिरंगा यात्रा में उमड़ा जनसैलाब

लाखों देशभक्तों की कुर्बानियों से मिली है आजादी, स्वतंत्रता के मूल्यों को पहचानें- डॉ० संदीप सरावगी

झाँसी। प्रत्येक वर्ष की तरह इस बार भी स्वतंत्रता दिवस के पूर्व प्रभात पर संघर्ष सेवा समिति एवं संघर्ष महिला संगठन के तत्वाधान में विशाल तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। तिरंगा यात्रा सुबह 10:00 बजे एस एम टावर झोकन बाग से प्रारंभ होकर सैयर गेट, मिनर्वा चौराहा, रानी महल, गंज, बड़ा बाजार से सिंधी तिराहा होते हुए शहर कोतवाली के बगल में स्थित पत्रकार भवन पर स्वतंत्रता सेनानी सीताराम आजाद की मूर्ति पर माल्यार्पण पश्चात भोजन वितरण के साथ समाप्त हुई । इस तिरंगा यात्रा में जनपद के कई गणमान्य नागरिक एवं जनप्रतिनिधियों के साथ स्कूली बच्चों सहित लगभग 1500 की संख्या में लोग उपस्थित रहे। यात्रा में भारत माता, रानी लक्ष्मीबाई और अन्य सेनानियों का रूप लिए कई बच्चे बच्चियां घोड़े एवं बग्घियों पर सवार होकर यात्रा की शोभा बढ़ा रहे थे। इस यात्रा का विशेष आकर्षण 100 मी० का तिरंगा रहा जिसे जवाहर पब्लिक इंटर कॉलेज वह मैस्कॉट मॉडर्न स्कूल के सैकड़ो छात्र-छात्राएं लेकर चल रहे थे। डीजे की धुन पर संघर्ष सेवा समिति के कार्यकर्ता एवं यात्रा में सम्मिलित लोग थिरकते हुए दिखाई दिए। इस अवसर पर डॉ० संदीप सरावगी ने कहा देश को आजादी लाखों स्वतंत्रता सेनानियों की कुर्बानी से मिली है हमें इसके मूल्यों को पहचानना चाहिए जिस तरह संविधान हमें मौलिक अधिकार देता है उसी तरह कुछ मौलिक कर्तव्य भी हैं जिन्हें निभाना देश के हर नागरिक का फर्ज है उसी में से एक है राष्ट्रीय ध्वज और राष्ट्रीय पर्व जिनका सम्मान करना सर्वोपरि है। हमें अपने देश की धरोहरों का सम्मान करना चाहिए और जहां भी देश के लिए कुछ कर गुजरने की बात हो तो पीछे नहीं हटना चाहिए। देखा जाए तो हमारे देश का सबसे बड़ा त्यौहार स्वतंत्रा दिवस ही है जिसमें प्रत्येक भारतीय धर्म, जाति, लिंग के भेदभाव को भूलकर हर्षोल्लास के साथ इस पर्व में सम्मिलित होता है क्योंकि जहां बात देश की होती है वहां सारे भेदभाव समाप्त हो जाते हैं। यात्रा के सफल आयोजन में स्थानीय प्रशासन का विशेष सहयोग रहा एवं यातायात व्यवस्था सुचारू रखने के लिए पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल उपस्थित रहा। इस यात्रा में विद्यालय प्रबंधन से अभय अग्रवाल, आकांक्षा, पलक, चांदनी, ज्योति, शोभित, अंशुल, नीतू पूनम आदि उपस्थित रहे। यात्रा को सफल बनाने में सचिन दुबे (विभाग मंत्री झांसी मंडल झांसी राष्ट्रीय बजरंग दल), दिनेश साहू (जिला महामंत्री अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद), पंडित राजेंद्र शुक्ला (जिला मंत्री अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद), शैलेंद्र सिंह (राष्ट्रीय बजरंग दल), चंदन राजा (राष्ट्रीय बजरंग दल)सपना सरावगी, रचना कुदरया, प्रेरणा, उमेश प्रजापति, राजीव सिंह, नीरज सिहोते, स्पृहा श्रीवास्तव, अब्दुल रब, हाजरा रब, गोपाल सहरिया, नीतू माहौर, नीलू रायकवार, हर्षित कनौजिया, कवि यादव, अनिल वर्मा, सुमित कुमार, राज कपूर यादव, महेंद्र रायकवार, अनुज प्रताप सिंह, योगेंद्र सोलंकी, मानवेंद्र सिंह यादव, सपना गुप्ता, मीना मसीह, सुमन खान, प्रियंका साहू, अनीता साहू, शबाना खान, कमला अहिरवार, कमल मेहता, रामअवतार राय, उत्तम सिंह सरपंच, दीपक यादव सातार, राकेश अहिरवार, राजू सेन, सुशांत गेड़ा, आशीष विश्वकर्मा, अरुण पांचाल, दीक्षा साहू, बसंत कुमार गुप्ता, संदीप नामदेव, विशाल पांचाल, मोहित यादव, रोहित यादव, आर्यन राजपूत, हर्षित अरोरा, संदीप वर्मा, साहिल श्रीवास, प्रमोद राजपूत बझेरा, अमन साहू, विशाल साहू, विकाश प्रजापति, प्रमेंद्र सिंह, अभिषेक कनौजिया, विवेक निगम, श्रीराम, राहुल आदि का योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *