लापता युवक का पावर प्लांट के टरबाइन में फंसा मिला शव

झाँसी /बबीना | 3 दिन से लापता युवक का सुकुवा-डुकवा बांध के पावर प्लांट में लगे टरबाइन में वहां काम करने वाले सफाई कर्मी का शव बरामद हुआ | वह घर से तीन दिनों से लापता था|शव मिलने की खबर मिलने पर परिवार के लोग रोते- बिलखते पहुंच गए| परिजन हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा करने लगे| पुलिस ने किसी तरह समझा बूझाकर शांत कराया |
बबीना निवासी मनोज(35) उर्फ़ मोनू पुत्र छक्की पावर प्लांट में संविदा पर काम करता था| पर जिन्होंने बताया कि तीन दिन से वह घर से लापता था| कई जगह तलाशने पर भी उसका सुराग नहीं मिला था| रविवार दोपहर नहर का पानी कम होने पर टरबाइन में उसका शव फंसा दिखा | यह देखकर वहां मौजूद कर्मचारियों ने बबीता पुलिस को सूचना दी | पुलिस के प्रारंभिक छानबीन के मुताबिक घर में विवाद की वजह से उसने यह आत्मघाती कदम उठाया |
मनोज के परिवार में पत्नी भारती समेत तीन बेटी एवं एक बेटा है| मनोज ही परिवार का इकलौता कमाने वाला था | सीओ सदर रामवीर सिंह का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है| अभी परिजनों की ओर से कोई तहरी नहीं दी गई है|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *