लापरवाही के तालाब में डूबने से किशोर की मौत

झाँसी | रविवार शाम कोतवाली के गुदरी मोहल्ला निवासी सौरभ पाटवा के पुत्र युवराज (14) की लक्ष्मी ताल में डूबने से मौत हो गई| लक्ष्मीताल में निगरानी के कोई इंतजाम नहीं है | इस वजह से किशोर अपने दोस्त के साथ बिना रोक-टोक तालाब के अंदर तक जा पहुंचा | बचावकर्मियों के ना आने से उसे बचाएं नहीं जा सका| प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि दोस्त को बचाने के दौरान युवराज की डूबने से मौत हो गई|
गुजरी निवासी सौरभ की सराफा बाजार में मंगलसूत्र, बिजासेन आदि गहने की दुकान है| उनका बड़ा बेटा युवराज निजी स्कूल में सातवीं का छात्र था| परिजनों ने बताया कि युवराज रोजाना लक्ष्मी ताल के पास एक मंदिर में पूजा करने जाता था| वहां विवाह पंचमी पर गणेश प्रतिमा स्थापित थी | इस प्रतिमा को विसर्जित करने के लिए शाम करीब 4:00 वह पड़ोस में रहने वाले शुभ अग्रवाल(11) के साथ लक्ष्मीताल जा पहुंचा| प्रतिमा लेकर दोनों गहरे तालाब में उतरने लगे| प्रतिमा लेकर शुभ तालाब की गहराई में चला गया, तभी गड्ढे में फंसकर वह डूबने लगा| यह देखकर युवराज उसे बचाने की कोशिश में आगे बढ़ा लेकिन वह भी डूबने लगा|
दोनों बचाने के लिए शोर मचाने लगे | शोर सुनकर वहां मौजूद एक युवती ने किसी तरह दुपट्टे से शुभ को बाहर खींच लिया जबकि युवराज को नहीं निकाला जा सका | कुछ और लोगों के आने पर युवराज को भी निकल गया| लेकिन कब तक उसकी मौत हो चुकी थी | सीओ सिटी लक्ष्मीकांत गौतम का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *