*लायंस क्लब झांसी विकास के तत्वावधान में आज स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण का कार्यक्रम क्लब के सदस्य ला. राकेश जायसवाल के प्रतिष्ठान,न्यू रोड भावना होटल के सामने स्थित ऋतिक पाइप्स मैं 10:00 संपन्न हुआ. कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जीएमटी महिला कोऑर्डिनेटर लायन प्रीति नेवलकर थी. ध्वजारोहण मुख्य अतिथि और क्लब के अध्यक्ष ला.अशोक बिल्गईया ने संपन्न किया. कार्यक्रम में क्लब के सदस्यों में ला.रवि पांडे, ला. अमित कुमार तिवारी, ला. मनोज अरोड़ा, ला.इंद्रजीत सिंह, ला. शैलेश जैन, ला. राधा रमन चौरसिया, ला. अरुना बिलगइया, ला.नीरू पांडे, ला.मुक्ता अरोड़ा, ला.आरती तिवारी, ला. अर्चना जायसवाल, ला.रूबी जैन, तथा ला. प्रीति भुसारी उपस्थित थे. अंत में क्लब के सचिव लायन अमित कुमार तिवारी ने आभार व्यक्त किया.*
लायंस क्लब झांसी विकास के तत्वावधान में आज स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण का कार्यक्रम
