Headlines

लालू की पार्टी में बेटों के बीच सत्ता संघर्ष टकराव की नौबत पर क्यों पहुंचा

नई दिल्ली 10 जून बिहार में पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की पार्टी राजद में कमान संभालने को लेकर उनके दोनों बेटों के बीच रस्साकशी तेज हो गई है  । खबर आ रही है कि लालू के बेटे तेज प्रताप बेहद नाराज हैं और उन्होंने आरोप लगाए हैं कि पार्टी में उनकी अनदेखी की जा रही है

इन दोनों तेज प्रताप का एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें वह अपने एक नेता राजेंद्र प्रसाद से बात करते हुए नजर आ रहे हैं तेजप्रताप शिकायत कर रहे हैं कि पार्टी में कुछ असामाजिक तत्व घुस आए हैं जो पार्टी को नुकसान पहुंचाना चाहते हैं।  तेजप्रताप का कहना है कि पार्टी में कोई भी नेता उनकी बात को गंभीरता से नहीं सुन रहा है हालांकि उन्होंने तेजस्वी के साथ अपने मतभेदों को लेकर आ रही खबरों पर कोई टिप्पणी नहीं की और से निराधार बताया है

पूर्व की सरकार में स्वास्थ्य मंत्री रह चुके तेजप्रताप का कहना है कि पार्टी के कुछ लोग पार्टी को तोड़ने की प्रयास कर रहे हैं।  इसके लिए हाईकमान को सचेत रहना होगा वैसे आपको बता दें कि बीते दिनों में उपचुनाव में जिस प्रकार से राजद ने सफलता हासिल की उससे पार्टी में तेजस्वी का कद काफी बढ़ गया है यही कारण है कि पार्टी के अंदर सत्ता का संघर्ष अब धीरे-धीरे सामने आने लगा है।

शनिवार को तेज प्रताप का एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें वो इस बात को लेकर नाराज दिख रहे हैं कि पार्टी में उनकी कोई नहीं सुन रहा है. इस वायरल वीडियो में तेज प्रताप यादव आरजेडी नेता राजेंद्र पासवान की बात कर रहे हैं, जो दलित समाज से आते हैं. वो राजेंद्र राम को पार्टी में सम्मानजनक पद देने की बात कर रहे हैं. साथ ही यह शिकायत कर रहे हैं कि उनकी इस मांग की पार्टी के द्वारा अनदेखी की जा रही है.

बिहार की राजनीति में लालू प्रसाद यादव के जेल में रहते हुए  पार्टी की कमान उनके बेटे तेजस्वी के हाथों में है  तेजस्वी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पद पर पूर्व मंत्री को नियुक्त करना चाहते हैं जबकि तेजप्रताप राजेंद्र राय को  चाहते हैं । बताते हैं कि प्रदेश अध्यक्ष को लेकर चल रही खींचतान में अंदर ही अंदर पार्टी में संघर्ष तेज कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *