नई दिल्ली ।प्रवर्तन निदेशालय ने पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की बेटी मीसा यादव पर बड़ी कार्रवाई करते हुये उनका फार्म हाउस सील कर दिया। उक्त फार्म हाउस दिल्ली के बिजवासन मंे है। मनी लेडिंग एक्ट के तहत फार्म हाउस सील किया गया है।
गौरतलब है कि मीसा के खिलाफ ईडी ने मनी लेंिडंग के तहत केस दर्ज कर जांच की है। उक्त फार्म हाउस को 2008-9 मंे खरीदा गया था। मिशेल कंपनी के नाम से फार्म हाउस खरीदा गया। आरोप है कि शैल कंपनियांे के जरिये आये पैसांे से फार्म हाउस खरीदा गया। करीब एक करोड़ से अधिक का धन शैल कंपनियांे के जरिये आया था।
ईडी के अनुसार, अग्रवाल संदिग्ध कर चोरी को लेकर जांच के दायरे में चल रहीं मीसा भारती से कथित रूप से संबंधित एक फर्म के कुछ लेनदेन से जुड़े हैं. मामला उस समय सामने आया था जब ईडी ने इस साल फरवरी में धन शोधन रोकथाम कानून के तहत एक आपराधिक शिकायत दर्ज की थी.