लीजिये, अपराध मे उप्र नंबर वन बन गया!

नई दिल्ली 30 नवबंरः अपराध के मामले मे  उप्र नेशनल अपराध रिकार्ड ब्यूरो की रिपोर्ट मे  नंबर वन बन गया है। एनसीआरबी ने देश भर के अपराध के आंकड़े जारी किये हैं।

आंकड़ों के मुताबिक हत्या और महिलाओं के खिलाफ अपराध जैसे सर्वाधिक मामले वर्ष 2016 में उत्तर प्रदेश में दर्ज किए गए। देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में हत्या की घटनाएं सबसे ज्यादा हुईं।

यहां हत्या की 4,889 घटनाएं हुईं, जो ऐसे कुल मामलों का 16.1 फीसदी है। वहीं मेट्रो शहरों में दिल्ली के हालात सबसे खराब हैं। दिल्ली 38.8 फीसदी क्राइम रेट के साथ पहले नंबर पर, दूसरे पर 8.9 फीसदी के साथ दूसरे और 7.7 फीसदी के साथ मुंबई तीसरे नंबर पर है।

क्राइम दर के हिसाब से उत्तर प्रदेश के बाद नंबर मध्यप्रदेश का है। प्रति लाख के आंकड़ों के अनुसार 2014 मध्य प्रदेश में अनुसूचित जाति के खिलाफ अपराध के 3294 मामले दर्ज हुए, जो 2015 में 3546 और 2016 में 4922 तक पहुंचे।

मध्यप्रदेश के बाद राजस्थान का नंबर आता है, जहां अपराध में 12.6 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। 2016 में हुए पूरे देश में कुल अपराधों में से 14 फीसदी अपराध बिहार में ही हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *