लोकसभा कार्यालय में व्यापारियों को संबोधित करेंगे लोकसभा स्पीकर !*
झांसी।
उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल की प्रदेश अध्यक्ष एवं कनफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स कैट की राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजय पटवारी ने बताया है कि दिनांक 4 अगस्त 2025 को लोकसभा अध्यक्ष श्री ओम बिरला के आमंत्रण पर कैट के नेतृत्व में संपूर्ण 80 से अधिक व्यापारी लोकसभा कार्यवाही के प्रत्यक्षदर्शी बनेंगे एवं शाम को 3 से 4:00 बजे लोकसभा के अंदर लोकसभा के अध्यक्ष ओम बिरला व्यापारियों संसद के अंदर अपने कार्यालय में व्यापारियों से मुलाकात करेंगे !
इस आमंत्रण में उत्तर प्रदेश से चुनिंदा व्यापारियों को आमंत्रित किया गया है जिसमें उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल से संजय पटवारी, कुलदीप सिंह दांगी, दिलीपअग्रवाल, लखनऊ से संजय गुप्ता, इलाहाबाद से महेंद्र गोयल आदि को आमंत्रित किया गया है ।