लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में 46% उम्मीदवार करोड़पति

➡लखनऊ- लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में 46% उम्मीदवार करोड़पति,यूपी इलेक्शन वॉच और एसोसिएशन ने किया विश्लेषण,सभी 91 उम्मीदवारों के शपथपत्रों का विश्लेषण किया गया,अलीगढ़,अमरोहा,बागपत,बुलंदशहर,गौतमबुध नगर के प्रत्याशी,गाजियाबाद, मथुरा और मेरठ से चुनाव लड़ रहे है प्रत्याशी,BSP के 8, बीजेपी के 7,सपा के 4 प्रत्याशी है करोड़पति,कांग्रेस के 3,जय हिन्द नेशनल पार्टी के 2 प्रत्याशी करोड़पति,21 उम्मीदवारों ने अपने ऊपर आपराधिक मामले घोषित किए,18% उम्मीदवारों पर गंभीर आपराधिक मामले घोषित किए.

➡लखनऊ- आदित्य श्रीवास्तव ने UPSC परीक्षा में टॉप किया,वर्तमान में आदित्य श्रीवास्तव प.बंगाल में तैनात हैं,अंडर ट्रेनिंग IPS पद पर कार्यरत हैं आदित्य श्रीवास्तव,पिता अजय श्रीवास्तव सेंट्रल ऑडिट डिपार्टमेंट में AAO हैं,आदित्य का बचपन लखनऊ के मवैया इलाके में बीता,आदित्य की शुरुआती पढ़ाई CMS अलीगंज में हुई,12वीं के बाद आदित्य ने IIT कानपुर से बीटेक किया,आदित्य ने कुछ महीनों तक निजी कंपनियों में नौकरी की,आदित्य ने फिर IPS और अब IAS परीक्षा उत्तीर्ण की.

➡लखनऊ-यूपी में जिलाधिकारियों में गेहूं काटने की लगी होड़,अब श्रावस्ती में DM साहिबा ने वीडियो शूट कराया,DM कृतिका शर्मा का गेहूं काटते वीडियो वायरल,हाथों में दराती पकड़कर गेहूं की फसल काट रहीं DM ,इसके पहले अंबेडकरनगर DM का वीडियो सामने आया था,डीएम अविनाश सिंह ने गेहूं काटते वीडियो बनवाया था,वीडियो बनवाकर वायरल करवा रहे हैं जिलाधिकारी,गाजियाबाद DM चाय की कैंटीन पर अदरक कूट रहे थे,डीएम इंद्र विक्रम सिंह का भी वीडियो वायरल हुआ था,एक के बाद एक जिलाधिकारियों के वीडियो सामने आ रहे.

➡लखनऊ- मेरठ पुलिस में तैनात सिपाहियों की करतूत,सिपाही विशाल चौहान और विशांत राणा ने अपहरण किया,चारबाग स्टेशन से युवक का अपहरण कर पिटाई की,युवक फैज से कहासुनी के बाद बैरक ले गए सिपाही,35वीं वाहिनी PAC में बैरक में फैज को जमकर पीटा,युवक फैज के सिर के बाल कटवाकर किया अपमानित,खेल प्रतियोगिता में शामिल होने लखनऊ आए सिपाही,पीड़ित की तहरीर पर महानगर थाने में मुकदमा दर्ज,पुलिस ने आरोपी दोनों सिपाहियों को गिरफ्तार किया,विभागीय कार्रवाई के लिए मेरठ पुलिस को लिखा गया.

➡बिजनौर- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का संबोधन,आज अष्टमी तिथि की सभी को बधाई-सीएम,कल रामनवमी है,भारी संख्या में लोग पहुंच रहे-सीएम,आप सभी लोगों को रामनवमी की बधाई-सीएम,लोग आए चले गए श्रीराम को विराजमान नहीं देख पाए-सीएम,संकट का नाम ही कांग्रेस है-सीएम योगी ,कांग्रेस ने हमारी आस्था में संकट पैदा किया-सीएम,बाबा साहेब के प्रति इन लोगों में सम्मान नहीं था-सीएम,मोदी जी ने पंचतीर्थ का निर्माण करवाया-सीएम,एक तरफ समाज को बांटने वाले लोग हैं-सीएम योगी ,दूसरी तरफ भारतीयों का सम्मान करने वाले पीएम हैं-सीएम,आप लोगों ने भारत को बदलते हुए देखा है-सीएम,पहले दुनिया में भारत का सम्मान नहीं था-सीएम योगी ,पहले देश की सीमाएं सुरक्षित नहीं थी-सीएम योगी ,आज देश की सीमाएं सुरक्षित है,देश का सम्मान बढ़ा है-CM.

➡नोएडा- CP के आदेश पर अराजकतत्वों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई,सेक्टर-126 एमिटी यूनिवर्सिटी के पास पुलिस की कार्रवाई ,नो पार्किंग गाड़ियों के सैकड़ों चालान, दर्जनों गाड़ियां सीज ,यूनिवर्सिटी के पास रायपुर मे नशे का सामान बेचने पर कार्रवाई,सिगरेट बेचने और हुक्का बेचने वालों की दुकानें बंद कराई ,हुक्के की दुकान बंद कर जूस, कोल्ड ड्रिंक की दुकान खोलीं ,लाइसेंस लेकर दुकानें संचालन करने के आदेश दिए गए,PG में रहने वाले लोगों का सत्यापन शुरू कराया गया,ACP 1 प्रवीण कुमार सिंह के नेतृत्व में कार्रवाई जारी.

➡मैनपुरी- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेसवार्ता,प्रेसवार्ता में शिवपाल यादव, डिंपल यादव रहीं मौजूद,यूपी, देश से BJP का सफाया होने जा रहा- अखिलेश,कुछ लोग ज्यादा मुनाफा कमा रहे हैं – अखिलेश यादव,चुनावी बॉन्ड के जरिए भ्रष्टाचार हुआ है- अखिलेश यादव,BJP ने वैक्सीन वालों से चंदा लिया – अखिलेश,ED, CBI की मदद से भ्रष्टाचार हुआ – अखिलेश यादव,एक लाख किसानों ने आत्महत्या कर ली – अखिलेश,काले कानून लाकर किसानों को परेशान किया – अखिलेश,परीक्षाओं के पेपर लीक कराए जा रहे – अखिलेश यादव,‘ये आरक्षण नहीं देना चाहते इसलिए पेपर लीक कराते हैं.

➡हरदोई-दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, युवक ने युवती के साथ किया था दुष्कर्म, शादी का झांसा देकर किया था दुष्कर्म, पुलिस ने कोर्ट में पेश कर आरोपी को भेजा जेल, पाली कस्बे का मामला, पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई.

➡भारत समाचार पर प्रोफेसर रामगोपाल यादव,ED, CBI से हम लोग डरने वाले नहीं – रामगोपाल,BJP ने जो किया उसका जवाब जनता देगी- रामगोपाल,BJP कार्यकर्ताओं का मनोबल टूट रहा – रामगोपाल,‘मनोबल बनाने के लिए BJP 400 पार का नारा दे रही’.

➡मुरादाबाद- गठबन्धन प्रत्याशी रुचि वीरा सहित 5 लोगों पर मुकदमा,गम्भीर धाराओं के तहत दर्ज हुआ मुकदमा,रुचि वीरा पर पुलिस अधिकारियों को धमकाने का आरोप,अधिकारियों को भाजपा का एजेंट बताने का है आरोप,जनसभा के दौरान पुलिस अधिकारियों को धमकाने का आरोप,मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों के लिए अपशब्द कहने का आरोप,मुगलपुरा पुलिस ने वीडियो के आधार पर किया मुकदमा दर्ज.

➡फर्रुखाबाद- पूर्व सभासद सुबोध यादव ने की आत्महत्या,संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर की आत्महत्या,आत्महत्या करने से परिजनों में मचा हड़कंप,वर्तमान में मृतक की पत्नी हैं सभासद,परिवारीजन हार्ट अटैक बताकर मामले को दबाने में लगे,मऊदरवाजा क्षेत्र के सर्वोदय नगर मोहल्ले का मामला.

➡शाहजहांपुर- अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़,बड़ी तादाद में तमंचे बरामद,भारी मात्रा में तमंचे बनाने के उपकरण बरामद,तमंचे बनाने वाला शातिर आरोपी गिरफ्तार,घने जंगल में चलाई जा रही थी अवैध शस्त्र फैक्ट्री,थाना जलालाबाद पुलिस ने की कार्रवाई.

➡कोटद्वार- कोटद्वार में गृह मंत्री अमित शाह की जनसभा,उत्तराखंड की पावन धरा को प्रणाम-अमित शाह,10 सालों में देश की तस्वीर बदली है- अमित शाह,कांग्रेस सरकार में देश का विकास रुका था- शाह,अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण हुआ-शाह,कल भव्य मंदिर में रामनवमी मनाई जाएगी-शाह,हर चौथा व्यक्ति देश की सेवा कर रहा है- शाह,देश में सबसे पहले उत्तराखंड में यूसीसी- शाह,संकल्प पत्र में पूरे देश में यूसीसी का जिक्र-शाह,’70 साल कांग्रेस ने रामजन्म भूमि को लटकाए रखा’,सेना में हर 14वां जवान उत्तराखंड से है- शाह,बलूनी को दिया हर वोट मोदी जी PM बनाएगा-शाह,सबसे बड़ी रेल सुरंग उत्तराखंड में बनी है-शाह,कांग्रेस ने धारा 370 को संभालकर रखा- शाह.

➡दिल्ली- पतंजलि के भ्रामक विज्ञापनों के मामले में सुनवाई,रामदेव और आचार्य बालकृष्ण सुप्रीम कोर्ट में पेश,जस्टिस हिमा कोहली, जस्टिस अमानुल्लाह ने सीधी बात की,बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण से सीधी बात की,रामदेव ने हाथ जोड़कर कहा, हम माफी मांग रहे हैं,बाबा रामदेव को SC से आज भी नहीं मिली माफी,अब सुप्रीम कोर्ट में 23 अप्रैल को फिर पेश होना होगा,दोनों ने सार्वजनिक माफी प्रकाशित करने की बात कही.

➡दिल्ली- मुजफ्फरनगर से BJP प्रत्याशी संजीव बालियान का बयान,मैं जीत की हैट्रिक लगाने जा रहा हूं – बालियान,पहले चरण की 8 सीटें पर हम जीत रहे- बालियान,RLD के आने से बीजेपी को लाभ होगा – बालियान,2014 से भी बड़ी जीत 2024 में होगी – बालियान,‘पूरा समाज मेरे साथ है, कुछ खिलाफ हो सकते हैं’,कोई नाराज हो सकता है, उसके अपने कारण हैं- बालियान,मैं लोगों के लिए 24 घंटे उपलब्ध रहता हूं – बालियान.

————————————————————————————
——————————————

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *