दिल्ली। लोकसभा चुनाव से पहले फरवरी में तेल कंपनियां पेट्रोल और डीजल के दाम में 5 से 10 रुपये की कटौती कर सकती हैं. तेल कंपनियां तीसरी तिमाही के नतीजे आने के बाद इसपर फैसला लेगीं.*
फर्रुखाबाद ब्रेकिंग :–युवक ने गोली मार की आत्मा हत्या, परिवार में मचा कोहराम। अचानक फायर की आवाज सुनकर पहुंचे परिजनों को दिखा खौफनाक मंजर, मची चीखपुकार
सूचना पर पहुंची थाना कादरीगेट पुलिस ने की जांच पड़ताल, तमंचा किया बरामद
गंगानगर के कबाड़ा बाली गली निवासी युवक गुड्डन जाटव ने करीब दोपहर बारह बजे कनपटी में गोली मार ली
अंदर के कमरे में टीवी देख रही मां भाग कर बाहर के कमरे में पहुंची । बेटे की लाश को देख मां गीता देवी का रो रो कर बुरा हाल
गोली की तेज आवाज सुन कर मृतक के घर के बाहर मोहल्ले बालों की लगी भीड़
मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष कादरी गेट ने फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया
परिजनों के अनुसार मृतक की युवक लगातार शराब पीने का आदी था और खुद को कमरे में ही बंद रखता था
थाना कादरीगेट क्षेत्र के मोहल्ला गंगानगर स्थित कबाड़ा वाली गली का मामला।