दिल्ली। लोकसभा चुनाव से पहले ममता को एक और झटका, तापस रॉय ने तृणमूल कांग्रेस से इस्तीफा दिया.
नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2024 से पहले भारतीय जनता पार्टी बड़ा प्रयोग करती नजर आ रही है। पार्टी के दिग्गज सोशल मीडिया पर नाम के आगे ‘मोदी का परिवार’ जोड़ दिया है। इनमें केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा समेत कई दिग्गजों का नाम शामिल है। सोमवार को एक रैली के दौरान भी पीएम मोदी ने ‘मैं हूं मोदी के परिवार’ का नारा दिया। शाह और नड्डा के अलावा केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया, डॉक्टर वीरेंद्र कुमार, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, अनुराग ठाकुर, प्रवक्ता संबित पात्रा, राज्यसभा सांसद सुधांशु त्रिवेदी, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, गिरिराज सिंह, ज्योतिरादित्य सिंधिया, सांसद मनोज तिवारी, प्रेम सिंह तमांग समेत कई बड़े नेताओं ने सोशल मीडिया पर नाम बदल लिए हैं।