नई दिल्ली 7 फरवरी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत कर रहे हैं । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोला है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस न्यायपालिका को डराने का काम करती है उन्होंने कहा कि आप मोदी की बुराई करें लेकिन देश की नहीं।
बीते रोज लंदन में ईवीएम को लेकर किए गए प्रदर्शन पर प्रधानमंत्री ने पलटवार करते हुए कहा कि हारते है तो ईवीएम को जिम्मेदार ठहराते हैं । मोदी ने कहा कि इंदिरा गांधी ने 50 बार से अधिक देश की चुनी हुई सरकारों को गिराने का काम किया था।
मोदी ने कहा कि 2019 में पहली बार वोट करने वाले मतदाताओं को मेरी शुभकामनाएं हैं। उन्होंने कहा कि सेना पर तख्तापलट करने का फर्जी आरोप कांग्रेस ने लगाया।
मोदी ने कहा कि कुछ भी पिछले 55 सालों में 5 करोड़ से अधिक गैस कनेक्शन नहीं दिए जा सके, जबकि 5 साल में हमारी सरकार ने करो गैस कनेक्शन दे दिए।
पीएम मोदी ने कहा कि चुनाव का मौसम है इसलिए सरकार को जनता के सामने काम का हिसाब देना है, ईमानदारी हमारी सरकार की पहचान है, देश छठीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है, दुनिया में दूसरा सबसे बड़ा मोबाइल फोन निर्माता देश भारत है.
उन्होंने कहा कि चुनावी मौसम में उल्टा चोर चौकीदार को डांटने वाले हालात बनाए जा रहे।