नई दिल्ली 13 फरवरी। लोकसभा में आज समाजवादी पार्टी के नेता मुलायम सिंह यादव ने बड़ा बयान दिया है । उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की और कहा कि नरेंद्र मोदी को दोबारा प्रधानमंत्री बनना चाहिए।
संसद के सत्र के आखिरी दिन मुलायम सिंह यादव ने सदन में कहा कि मैं कामना करता हूं कि यहां कितने सदस्य हैं दोबारा जीत कर आए। इसके साथ ही पीएम मोदी की भी तारीफ करते हुए उन्हें दोबारा प्रधानमंत्री बनने के लिए शुभकामनाएं दी।
मुलायम सिंह के बयान के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दोनों हाथ जोड़कर उनका धन्यवाद दिया।
हालांकि सदन में यह बड़ा ही दिलचस्प नजारा था एक तरफ समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी मिलकर प्रदेश में भाजपा के खिलाफ लोकसभा चुनाव की जंग का ऐलान कर चुके हैं।
ऐसे में मुलायम सिंह यादव का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक बार फिर से पीएम की कुर्सी पर विराजमान होने का बयान अलग ही राजनीतिक मायने आ रहा है।
