नई दिल्ली 28 मई देश की 4 लोकसभा और 10 विधानसभा सीटों के लिए हो रहे उपचुनाव को लेकर आज सुबह से ही मतदान जारी है कैराना उपचुनाव में लंबी कतारें देखने को मिल रही हैं यहां कुछ जगह ईवीएम में गड़बड़ी की शिकायतें भी आई हैं कैराना सीट प्रतिष्ठा का सवाल बना हुआ है बीजेपी सहित विपक्षी दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बागपत में हुई रैली में किसानों के दर्द को समझते हुए मरहम लगाने की कोशिश भी की थी
उपचुनाव हो रहे चार लोकसभा सीटों में यूपी की कैराना, महाराष्ट्र की पालघर और गोंदिया के साथ नागालैंड में एक लोकसभा सीट के लिए मतदान हो रहा है. वहीं, यूपी की नूरपुर विधानसभा सीट के साथ बिहार, झारखंड, केरल, महाराष्ट्र, मेघालय, पंजाब, उत्तराखंड और पश्चिम बंगाल को मिलाकर कुल 10 विधानसभा सीटों पर मतदान किया जा रहा है. इन उपचुनावों के नतीजे 31 मई को आएंगे.
बिहार की जोकीहाट विधानसभा सीट पर वोटिंग चल रही है.
-सुबह 8.28 बजे: यूपी के कैराना में ईवीएम में खराबी के चलते वोटिंग में देरी. मतदाताओं को हो रही परेशानी.
–सुबह 8.08 बजे: यूपी के कैराना में पोलिंग बूथ नंबर 4 पर ईवीएम और वीवीपैट में खराबी की शिकायत आई है