नई दिल्ली 17 जून. लोकसभा का पहला सत्र आज से शुरू हो गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमें एक अच्छे भाव से काम करने का अवसर मिला है.
उन्होंने कहा कि जब रन चला है तो देश हित के निर्णय अच्छे हुए हैं उम्मीद करता हूं कि सभी दल शाखाएं लोकतंत्र में विपक्ष का सक्रिय होना बहुत जरूरी है. उन्होंने कहा कि सरकार की आलोचना से लोकतंत्र मजबूत होता है.
सत्रहवीं लोकसभा का पहला सत्र आज से शुरू,सांसद वीरेंद्र कुमार ने ली प्रोटेम स्पीकर की शपथ।
पहले दो दिन नव निर्वाचित सांसदों को शपथ दिलाई जाएगी।
बुधवार को नए लोकसभा अध्यक्ष का चयन होगा, राष्ट्रपति बृहस्पतिवार को दोनों सदनों के संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगे।
निर्मला सीतारमण बतौर वित्त मंत्री 5 जुलाई को आम बजट पेश करेंगी।
इस सत्र में सरकार तीन तलाक, केंद्रीय शैक्षणिक संस्थान (शिक्षक संवर्ग में आरक्षण), नागरिकता संशोधन जैसे कई अहम बिल पेश करेगी।