नई दिल्ली 31 मार्च। लोकसभा चुनाव के लिए राजनीतिक दलों की प्रचार अभियान में कोई कमी उन्हें देखने को मिल रही है। सभी दल अपने-अपने अंदाज में मतदाताओं के सामने अपना पक्ष रख रहे हैं पार्टियों के नेता अपने विचार व्यक्त कर रहे हैं, तो कई दलों के नेता एक दूसरे दल की सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं। 2019 के लोकसभा चुनाव की हर पल की अपडेट देने के लिए मार्केट संवाद आपको नई जानकारी दे रहा है।
दिल्ली में आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष शीला दीक्षित का बड़ा बयान सामने आया है । शीला दीक्षित ने कहा कि गठबंधन होगा या नहीं यह बस कुछ घंटों का मामला रह गया है। रविवार शाम तक या सोमवार सुबह औपचारिक घोषणा हो जाएगी।
उधर किशनगंज में कांग्रेस प्रत्याशी के प्रचार के लिए रैली में राजद विधायक हाजी अब्दुल की जुबान फिसल गई। उन्होंने जैश ए मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर को मसूद अजहर साहब कह दिया ।
29 मार्च को राजद नेता तेजस्वी यादव की मौजूदगी में उन्होंने मंच से कहा कि इंटरनेशनल आतंकवादी घोषित करने के लिए मसूद अजहर साहब को चीन ने वीटो लगाया। अभी तक कोई बता सकते हैं कि प्रधानमंत्री मोदी जी चीन के खिलाफ बोल रहे हैं क्या? राजद विधायक के इस बयान की तीखी आलोचना हो रही है।
बिहार में भाजपा के बागी शत्रुघ्न सिन्हा का कांग्रेसमें आना भले ही अभी कुछ दिनों के लिए टल गया हो, लेकिन कांग्रेस पार्टी की स्टार प्रचारकों की सूची में उनका नाम शामिल किया गया है।
मैं भी चौकीदार’ कैंपेन के तहत दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के 500 से ज्यादा क्षेत्रों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए जुड़ेंगे। पीएम मोदी ‘मैं हूं चौकीदार’ कैंपेन को लेकर लोगों से जुड़ेंगे। देशभर में भाजपा के नेता, मंत्री, सांसद, विधायक उनसे मुखातिब होंगे।