झाँसी। लोक एवं जनजाति कला एवं संस्कृति संस्थान (संस्कृति विभाग), जिला प्रशासन, झाँसी विकास प्राधिकरण और संस्कार भारती झाँसी के सहयोग से आयोजित लोक नाट्य पर्व का भव्य शुभारम्भ दीनदयाल सभागार में जिलाधिकारी श्री रविन्द्र कुमार के मुख्य आतिथ्य और नगर धर्माचार्य हरिओम पाठक, नवनिर्वाचित महापौर बिहारीलाल आर्य, संस्कार भारती प्रदेश महामंत्री नरेश चन्द्र अग्रवाल एवं संघर्ष सेवा समिति अध्यक्ष डा. संदीप सरावगी के विशिष्ठ आतिथ्य में हुआ। सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन के पश्चात संस्कार भारती ध्येय गीत वन्दना अग्रवाल एवं कामिनी बघेल ने प्रस्तुत किया तत्पश्चात उपस्थित संस्थान निदेशक अतुल द्विवेदी एवं प्रदेश महामंत्री नरेश चन्द्र अग्रवाल ने अतिथियों का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। लोक एवं जनजाति कला एवं संस्कृति संस्थान के निदेशक अतुल द्विवेदी ने कार्यक्रम के स्वरूप पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि संस्थान प्रदेश में कला एवं जनजाति कलाओं के समग्र उत्थान हेतु निरंतर काम कर रहा है, यह लोक नाट्य पर्व इसी श्रृंखला की कड़ी है। प्रयागराज से आए समन्वय रंगमण्डल के कलाकारों ने सुषमा शर्मा के सधे हुए निर्देशन में नाटक शबरी की प्रतीक्षा का उत्कृष्ट भावपूर्ण मंचन किया। नाटक की प्रस्तुति कथा वाचन शैली पर आधारित रही, संगीतमय प्रस्तुति ने सभी को मंत्रमुग्ध किया, नाटक में शबरी की भूमिका में वैशाली शुक्ला और मीना उरांव ने भावपूर्ण अभिनय किया ! राम की भूमिका में मनीष तिवारी और लक्ष्मण की भूमिका में हर्ष श्रीवास्तव ने प्रभावित किया ! मतंग ऋषि की भूमिका में आकाश अग्रवाल ने उत्कृष्ट अभिनय किया। कार्यक्रम के अंत में निर्देशक सुषमा शर्मा को स्मृति चिन्ह एवं सभी कलाकारों को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम संयोजक एवं संस्कार भारती विभाग संयोजक संजय राष्ट्रवादी ने एवं महामंत्री संस्कार भारती सीताराम कुशवाहा ने आभार व्यक्त किया। नगर के वरिष्ठ रंगकर्मी महेंद्र वर्मा , माताप्रसाद शाक्य, अशोक गोस्वामी, सुनील रायकवार, मनोज शर्मा, राघवेन्द्र सिंह, सौरभ आजाद, सौरभ सेठ, कमलकांत गुप्ता, शील कोपरा एवं संघर्ष सेवा समिति से धर्मेंद्र गुर्जर ( पूर्व प्रधान), बसंत गुप्ता, सुशांत गेंडा, राजू सेन, राकेश अहिरवार, उमेश प्रजापति (बी.एच.ई.एल), नीरज सिहोतिये (सभासद, कैंट), राजीव सिंह रजक, त्रिलोक कटियार, सचिन अहिरवार, संदीप नामदेव, महेंद्र रायकवार, एड. रोहित मौर्य, शैलेंद्र राय सहित अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे