लोहे पर 341 करोड रुपए की जीएसटी चोरी पकड़ी…9 लोगों पर मुकदमा दर्ज

लखनऊ/मुरादाबाद | राज्य कर विभाग ने लोहे में टैक्स चोरी के बड़े रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए 341 करोड़ की जीएसटी चोरी का खुलासा किया है| यह कर चोरी देश भर में केवल दो मोबाइल नंबरों से खोली गई 122 बोगस फर्मों के जरिए की गई है|
इसका मास्टरमाइंड लखनऊ का एक इंटरप्राइजेज का लोहा कारोबारी अंकित कुमार निकला | उसने फर्जी फर्मो के जरिए 1811 करोड़ का कागजी कारोबार किया| मामले में दर्ज दो रिपोर्ट में लोहा कारोबारी समेत 9 लोगों को आरोपी बनाया गया है| दो फार्मो के खिलाफ भी केस दर्ज किया गया है|
अमर उजाला ने लोहे में हो रही भारी टैक्स चोरी का खुलासा किया था, जिसे शासन ने संज्ञान लेते हुए जांच के निर्देश मुरादाबाद के अपर आयुक्त को दिए थे| मुरादाबाद सब बैंक प्रमुख के नेतृत्व में गठित टीम ने इस बड़े रैकेट का राजपास किया | राजय विभाग द्वारा लोहे में टैक्स चोरी के कुलसी का यह सबसे बड़ा मामला बताया जा रहा है | जांच रिपोर्ट राज्य के प्रमुख सचिव, कमिश्नर और सीजीएसटी के प्रधान आउक्त को भेजी गई है|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *