आज भारतीय जनता पार्टी कार्यालय झाँसी महानगर पर सरदार वल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जन्म जयंती के उपलक्ष में आयोजित होने वाली रन फॉर यूनिटी एवं यूनिटी मार्च के संबंध में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया जिसमें पत्रकारों को जानकारी देते सदर विधायक रवि शर्मा ने बताया की दिनांक 31 अक्टूबर को सरदार वल्लभभाई पटेल जी की प्रतिमा इलाहाबाद बैंक चौराहे पर माल्यार्पण के साथ रन फॉर यूनिटी का प्रारंभ होगा जो इलाइट मार्ग होते हुए रानी लक्ष्मीबाई पार्क तक पहुंचेगी उसी दिन पार्कों एवं सभी बूथों पर पुष्पांजली कार्यक्रम सम्पन्न होंगे
दिनांक 1 से 7 नवंबर तक विद्यालयों में निबंध भाषण रंगोली चित्रकला,विद्यालओं दौड़ प्रतियोगिता झांसी महानगर के समस्त बूथो पर् विभिन्न् कार्यक्रम् सम्पन्न होंगे। 11 नवंबर को झांसी विधानसभा में सरदार @ 150 यूनिटी मार्च पदयात्रा जुगनू मैरिज गार्डन प्रेम नगर मंडल से प्रारंभ होगी जो खाती बाबा नंदनपुरा होते हुए होटल हाईवे पहुंचेगी जहां यात्रा का पहला पड़ाव होगा वहां से छोटी माता मंदिर सुभाष मार्केट गुरु नानक देव जी चौक चित्र चौराहा होते हुए लक्ष्मी गार्डन पहुंचेगी तृतीय पड़ाव के अंतर्गत इलाइट चौराहा गोविंद चौराहा सैयर गेट अंदर से मिनर्वा चौराहा ,सिटी चर्च होते हुए सिंधी तिराहा, मानिक चौक बड़ा बाजार लक्ष्मी गेट एक से काली माता मंदिर के पास समापन होगा समापन के अवसर पर एक समापन सभा का भी आयोजन किया जाएगा। इसी क्रम में बबीना विधानसभा की यूनिटी मार्च 9 नवंबर 2025 को आयोजित होगी जो चिरगांव मंडल बड़गांव मंडल एवं बबीना ग्रामीण मंडल में संपन्न होगी
जिला अध्यक्ष हेमंत परिहार ने बताया की भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता सरदार बल्लभ भाई पटेल जी को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करेगा कार्यक्रम के संयोजक नंदकिशोर भिलवारे सहसंयोजक विकास कुशवाहा एवं अभिषेक जैन विधानसभा झांसी के यात्रा के संयोजक मन्नी सरदार सोशल मीडिया संयोजक चेतन ओझा ,प्रदीप सरावगी ,अमित साहू, शैलेन्द्र प्रताप सिंह, ,चेतन ओझा मीडिया प्रभारी ,नेहरू युवा केंद्र माई भारत झाँसी से अंकित श्रीवास्तव,अंकित भार्गव , कमलेश परिहार उपस्थित रहे
लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी की 150 वीं जन्म जयंती पर होने वाले कार्यक्रमों के संबंध में,
